इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

35 अवैध पिस्टल जब्त, जंगल में चल रही थी हथियारों की फैक्ट्री, देश भर में फैला है सप्लाई नेटवर्क

बुरहानपुर। चुनावी चेकिंग के दौरान हो रही सख्ती के कारण इस बार पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लग गई। पुलिस ने चुनावी चेकिंग के दौरान जब पाचौरी से धारणी जा रहे खरगोन के एक व्यक्ति को पकड़कर उसके सामान की तलाशी ली तो मौके पर मौजूद स्टाफ भी एक बार दंग रह गया। इस आरोपी के पास से पुलिस को 15 अवैध पिस्टल मिलीं। इसके बाद जब आरोपी को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की गई तो पता चला कि अवैध हथियारों की ये सप्लाई जिले के पाचौरी के जंगलों से हो रही है और वहां बकायदा अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चल रही है।

पुलिस ने तत्काल मौके पर दबिश दी और वहां घने जंगल के बीच पहाड़ी इलाके में बनी एक फैक्ट्री पर छापा मारकर 20 अवैध पिस्टल पिस्टल बरामद कीं। बुरहानपुर पुलिस के मुताबिक टीम को इस पूरी कार्रवाई के दौरान जब्त की गईं 35 पिस्टल का बाजार भाव 5 लाख 25 हजार रुपए है।

चुनावी सख्ती का मिला फायदा

लोकसभा चुनाव को देखते हुए बुरहानपुर पुलिस हर आने-जाने वाले वाहन में सवार मुसाफिरों और उनके सामान की जांच कर रहे थे। इस दौरान मंगलवार को थाना खकनार पुलिस को सूचना मिली कि एक तस्कर पाचौरी के जंगल से पांडरी होते हुए धारणी जाने वाला है। उसके पास बड़ी तादाद में हथियार हो सकते हैं। जानकारी लगते ही पुलिस ने पांडरी नाका पहुंचकर राजपाल सिंह जुनेजा की तलाशी ली। खरगोन जिले के बिस्टान निवासी राजपाल के पास से 15 हैंडमेड पिस्टल बरामद हुईं। इसका बाजार भाव 2 लाख 25 हजार रुपए है।

तस्कर ने खोला हथियार फैक्ट्री का राज

राजपाल को जब अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर पिस्टल लाने के बारे में पूछताछ की, तो उसने पिस्टल बनाने की फैक्ट्री की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस पाचौरी के जंगल पहुंची जहां घने पेड़ों के बीच बनी एक फैक्ट्री में सुनील सिंह और तीरथ सिंह पिस्टल बना रहे थे। पुलिस को देखते ही ये आरोपी जंगल में भाग गए। पुलिस को यहां से भी 20 पिस्टल मिली हैं, जिसका बाजार भाव 3 लाख रुपए है। पुलिस को यहां से अवैध हथिय़ार बनाने के औजार भी मिले। इन्हें भी जब्त कर लिया गया है।

देश भर में हो रही थी अवैध हथियारों की सप्लाई

जिले के पुलिस कप्तान देवेंद्र कुमार पाटीदार ने बताया कि इस कार्रवाई को खकनार और नेपानगर पुलिस की ज्वाइंट टीम ने अंजाम दिया। एसपी का दावा है कि दो फरार आरोपियों पर इनाम की घोषणा की जा रही है। गौरतलब है कि लंबे समय से इस इलाके में अवैध हथियार बनाए जाते हैं और समय-समय पर पुलिस एक्शन भी लेती रही है, लेकिन अब तक ये सिलसिला थमा नहीं है। पुलिस ने मंगलवार को जो हथियारों की खेप बरामद की है वह बुरहानपुर के रास्ते देश भर के अलग अलग स्थानों पर सप्लाई होनी थी। अब पुलिस का दावा है कि वह इस सप्लाई नेटवर्क का भी पता लगा रही है और जल्द ही इसे भी ध्वस्त कर दिया जाएगा।

(इनपुट-संजय दुबे)

ये भी पढ़ें- चित्रकूट में महिला अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूदी, तीनों की मौत; जांच में जुटी पुलिस

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button