इंदौरग्वालियरताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP LOK SABHA ELECTION : कांग्रेस-बीजेपी में चुनावी जंग, राहुल बोले संविधान फाड़ना चाहती है भाजपा, राजनाथ बोले डायनासोर की तरह लुप्त हो जाएगी कांग्रेस

भिंड/ खंडवा। प्रदेश में सियासी समर का दौर जारी है। एमपी में मंगलवार को राहुल गांधी और राजनाथ सिंह की सभाएं हुईं। इस दौरान दोनों ने विरोधियों पर जमकर हमला बोला। भिंड में जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि बीजेपी आरक्षण को खत्म करना चाहती है और वह बाबा साहब अंबेडकर के लिखे हुए संविधान की किताब को फाड़ना चाहती है। वहीं, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने दावा किया कि कांग्रेस का अस्तित्व ही देश में खत्म हो जाएगा और वह डायनासोर की तरह लुप्त हो जाएगी।

हाथ में संविधान की किताब लेकर सभा में पहुंचे राहुल

राहुल गांधी ने भिंड में आयोजित चुनावी सभा में संविधान की प्रति लहराते हुए कहा कि, ”इस किताब के पहले दलितों और आदिवासियों के पास कोई हक नहीं थे, वंचितों को जो कुछ मिला है, इसी किताब के बाद मिला है।”… उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और उनके सांसदों ने मन बना लिया है कि अगर चुनाव जीते तो इस किताब को फाड़ कर फेंक देंगे। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी इस किताब को फेंककर ये चाहती है कि देश को 20-22 अरबपति ही चलाएं। उन्होंने दावा किया कि हिंदुस्तान में पब्लिक सेक्टर बनाकर गरीबों को आरक्षण इसी किताब से मिलते हैं, अगर ये किताब खत्म कर दी गई तो गरीब, दलित और आदिवासियों की आवाज ही खत्म हो जाएगी। राहुल गांधी ने चुनावी सभा में महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी और किसानों की समस्याओं पर भी सवाल उठाए।

राहुल गांधी ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी गिने-चुने उद्योगपतियों को अरबपति बना सकते हैं, तो कांग्रेस करोड़ों लोगों को लखपति बना सकती है। उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार बनते ही महिलाओं को सीधे बैंक अकाउंट में पैसा डाला जाएगा। राहुल ने दावा किया कि उनकी सरकार गरीबों की लिस्ट बनाकर उनके हर परिवार को साल में 1 लाख रुपए देगी। हर महीने 8,500 रुपए 1 तारीख को सरकार खाते में डालेगी।

राजनाथ ने गरीबी और महंगाई को लेकर साधा निशाना

खंडवा जिले के पुनासा में मंगलवार दोपहर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मंच से कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कांग्रेस के राज को घोटालों का दौर बताया। राजनाथ यहीं नहीं रुके, उन्होंने तो दावा कर दिया कि भविष्य में कांग्रेस डायनासोर की तरह ही लुप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अगली बार सत्ता में आते ही भाजपा इस तरह के संशोधन करेगी, जिससे देश में हर 5 साल में होने वाले लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ हो सकें। उन्होंने कांग्रेस के विरासत कानून लाने को लेकर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी के किसी भी मंत्री पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं है। उन्होंने सूरत और इंदौर में निर्विरोध और नाम वापसी की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि, यह तो करिश्मा है क्योंकि कांग्रेस के प्रत्याशी ही भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं।

रक्षा मंत्री ने कांग्रेस को डूबता हुआ जहाज बताते हुए कहा कि उसे दुनिया की कोई ताकत डूबने से बचा नहीं सकती। उन्होंने कहा कि जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, मनमोहन सिंह सभी ने गरीबी मिटाने के वादे किए, लेकिन कोई भी गरीबी नहीं मिटा पाया, जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबी को चुनौती समझते हुए काम किया है। पिछले 7 साल में भारत में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का दावा करते हुए कहा कि अब कोई भी महंगाई पर फिल्म बनाने की हिम्मत नहीं करता, क्योंकि महंगाई नियंत्रण में है। उन्होंने रोटी, कपड़ा और मकान और पीपली लाइव का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में महंगाई अनियंत्रित थी, इसी कारण इस तरह की फिल्में बनी थीं।

तिहाड़ जेल में केजरीवाल से मिले भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को तिहाड़ जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। 15 दिन के भीतर दोनों मुख्यमंत्री की जेल में यह दूसरी मुलाकात थी। केजरीवाल से आधा घंटा चर्चा करने के बाद भगवंत मान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज मैं तिहाड़ में सीएम केजरीवाल से मिलकर आया हूं। APP प्रमुख ने उन्हें लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के प्रत्याशियों के लिए सक्रियता से प्रचार करने को कहा है।

ये भी पढ़ें- MP में कांग्रेस को लगा एक बार फिर करारा झटका, 6 बार के कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत और मुरैना महापौर BJP में शामिल, CM ने दिलाई सदस्यता

संबंधित खबरें...

Back to top button