इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore News : पालतू डॉग के दूर जाने से परेशान युवक ने लगाई फांसी, जानें पूरा मामला

इंदौर। शायद यह खबर पढ़कर आपको फिल्म ‘तेरी मेहरबानियां’ फिल्म की याद आ जाए, जिसमें एक पालतू डॉग द्वारा अपने मालिक के लिए वफादारी दिखाई गई थी। लेकिन एक पालतू डॉग के वियोग में एक मालिक भी अपनी जान दे सकता है, यह सुनकर आपको आश्चर्य होगा। इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाले 20 वर्षीय युवक ने अपने पालतू डॉग के वियोग में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

क्यों उठाया ये कदम ?

जानकारी के मुताबिक, एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाले 20 वर्षीय अमन ने मंगलवार देर रात अपने घर पर फांसी लगा ली। उसने अपने घर में एक डॉग पाला हुआ था। मंगलवार को अमन की मां घर से दूर डॉग को कहीं छोड़ आई। जिसके बाद अमन ने मां और परिवार से विवाद भी किया। अमन इस बात को लेकर काफी रोया और वह तनाव में भी था।

ये भी पढ़ें- इंदौर : RTI कार्यकर्ता गिरफ्तार, स्कूल संचालक द्वारा ब्लैकमेलिंग का आरोप

डॉग ने मोहल्ले में एक व्यक्ति को काटा था

अमन के पालतू डॉग का नाम मल्हार था। घर पर डॉग की देखभाल अमन ही करता था। लेकिन आसपास के लोगों को डॉग से परेशानी थी। एक बार डॉग ने मोहल्ले में एक व्यक्ति को काट लिया था। जिसके बाद गुस्से में अमन की मां ने घर वालों से उसे दूर छोड़ने को कहा। अमन को जब यह बात पता चली तो वह तनाव में रहने लगा और उसने देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि अमन निजी कंपनी में काम करता था।

(इनपुट – हेमंत नागले)

इंदौर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button