
हैदराबाद। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना के नगरकुर्नूल में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि तेलंगाना को हमारे देश में ‘गेटवे ऑफ साउथ’ कहा जाता है। यह NDA और मोदी की प्राथमिकता रहा है। उन्होंने BRS और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, इन 10 वर्षों में हमने देखा कि कैसे तेलंगाना चक्की के दो हिस्सों में पिसता रहा है, जिसमें एक हिस्सा कांग्रेस का और दूसरा हिस्सा BRS का था। इन दोनों ने मिलकर तेलंगाना के तेलंगाना के विकास के हर सपने को चकनाचूर कर दिया है।
Over past 10 years, for the first time…
– Poor got the chance to open accounts at zero balance.
– Poor got to live in pucca houses.
– Poor got access to basic amenities like tap water, electricity, toilets, free vaccination etc.
– Villages got electrifed.
– 25 crore people… pic.twitter.com/qYct5nJ4zM— BJP (@BJP4India) March 16, 2024
कुंए से निकले और खांई में गिरे- PM मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि अब तो मुश्किल यह है कि यहां कांग्रेस के पंजे का कब्जा हो गया है। पहले BRS की झूठ-लूट और कांग्रेस की बुरी नजर थी। कांग्रेस के लिए पूरा राज्य तबाह करने के लिए 5 साली ही काफी हैं। ये वैसे ही हालात हैं, जैसे कि कुंए से निकले और खाई में गिरे।
‘अबकी बार 400 पार’
इस दौरान पीएम मोदी ने फिर एक बार 400 पार कर नारा दोहराया। उन्होंने कहा कि आज देश में 2024 के चुनाव का बिगुल बजने जा रहा है। टीवी वाले बता रहे हैं कि अब से कुछ ही देर बाद दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा, लेकिन तारीखों के औपचारिक ऐलान के पहले ही देश की जनता ने नतीजों का ऐलान कर दिया है। देश ने घोषणा कर दी है, ‘अबकी बार 400 पार’।
Election dates are set to be announced soon. However, even before official announcement of the dates, it seems like people have already decided the results.
As per the poll conducted by news channels, it's clear that for BJP it's going to be… 'Abki Baar, 400 Paar'!
– PM… pic.twitter.com/YkOzbBf7NQ
— BJP (@BJP4India) March 16, 2024
कांग्रेस ने SC-ST-OBC को वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया – PM
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक देश में गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन गरीब के जीवन में कोई बदलाव आया क्या…? कांग्रेस ने SC-ST-OBC को वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया। बदलाव तब आया जब देश ने मोदी को पूर्ण बहुमत का आशीर्वाद दिया, क्योंकि बदलाव की एक गारंटी है और वह मोदी की गारंटी है।
Congress looted and lied to the people of India for seven decades. They gave the empty slogan of 'Garibi Hatao', and yet, took no action to uplift the poor. They used SC, ST and OBC communities as vote banks, and yet, did nothing to transform their lives.
A wave of change was… pic.twitter.com/ZbOi79cwNw
— BJP (@BJP4India) March 16, 2024
PM मोदी के भाषण की मुख्य बातें…
• पीएम ने कहा कि मोदी को आपसे वोट लेकर अपने परिवार के लोगों के लिए कुर्सी और बैंक बैलेंस की व्यवस्था नहीं करनी है। मोदी का तो परिवार 140 करोड़ देशवासी हैं और न ही मोदी को कुर्सी पर बैठकर सत्ता सुख भोगना है।
• अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार की योजनाओं का लाभ तेलंगाना के लोगों तक पहुंचे इसके लिए हमने काम किया। तेलंगाना के गरीबों के लिए एक करोड़ बैंक अकाउंट खोले हैं।
• तेलंगाना के एक करोड़ 50 हजार से ज्यादा लोगों का बीमा किया गया है। छोटे 67 लाख से ज्यादा उद्यमियों को मुद्दा लोन का लाभ मिला है। तेलंगाना के 80 लाख से ज्यादा लोगों को आयुष्मान योजना के तहत हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ मिला है।
• कांग्रेस ने कभी बाबा साहब को चुनाव हराने का भरसक प्रयास किया था। इन्होंने ST समाज से आने वाली द्रौपदी मुर्मू जी को भी राष्ट्रपति चुनाव हराने की पूरी कोशिश की थी। कांग्रेस उप-मुख्यमंत्री जो SC समाज से आते हैं, उनका कैसे अपमान हो रहा है।