ताजा खबरराष्ट्रीय

PM Modi Letter : लोकसभा चुनाव से पहले देशवासियों को पीएम मोदी ने भेजा खास संदेश, बोले- आपके समर्थन से 370, ट्रिपल तलाक पर बड़े फैसले लिए

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान होने वाला है। चुनाव आयोग द्वारा तारीखों के ऐलान से पहले PM मोदी ने देश के लोगों के नाम एक पत्र लिख कर खास संदेश दिया। PM मोदी ने इसमें लिखा कि आपका और हमारा साथ एक दशक पूरा करने की दहलीज पर है। 140 करोड़ भारतीयों का विश्वास और साथ मुझे प्रेरित करता है।

पीएम मोदी ने गिनाए सरकार के काम

मोदी का ये पत्र लोगों के पास सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर आ रहा है। उनके इस पत्र में उन्होंने अपने सरकार के काम को गिनाते हुए लिखा- यह आपके विश्वास और समर्थन का ही नतीजा है कि हमने GST लागू करना, आर्टिकल 370 हटाना, तीन तलाक पर नया कानून, संसद में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए नारी शक्ति वंदन कानून, नई संसद का उद्घाटन जैसे कई ऐतिहासिक और बड़े फैसले लिए।

PM Narendra Modi Letter to Country People

राष्ट्रीय और सांस्कृतिक विरासत का हुआ कायाकल्प : मोदी

मोदी के पत्र में आगे लिखा हुआ है, हमारा भारत परंपरा और आधुनिकता, दोनों को साथ लेकर आगे बढ़ रहा है। पिछले दशक में जहां अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे का अभूतपूर्व निर्माण हुआ, वहीं हमारी राष्ट्रीय और सांस्कृतिक विरासत का भी कायाकल्प हुआ। आज हर नागरिक को इस बात का गर्व है कि देश आगे बढ़ने के साथ-साथ अपनी समृद्ध संस्कृति का भी जश्न मना रहा है।

PM ने देशवासियों से मांगा सुझाव

पीएम ने आगे लिखा- यह आपका साथ ही है जो मुझे देश कल्याण के लिए साहसिक फैसले लेने, महत्वाकांक्षी योजनाएं बनाने और उन्हें सही ढंग से लागू करने की शक्ति देता है। हम एक विकसित भारत के निर्माण के संकल्प को पूरा करने की दिशा में आगे कदम रख रहे हैं। इसके लिए मुझे आपके विचारों, सुझावों और समर्थन की जरूरत है और मैं इसका इंतजार करूंगा।

ये भी पढ़ें – MP में BJP को झटका : राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने छोड़ी पार्टी, दिया इस्तीफा; लोकसभा टिकट नहीं मिलने से थे नाराज

संबंधित खबरें...

Back to top button