काबुल। तालिबान ने उसका विरोध कर रहे पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह के भाई रोहुल्लाह की हत्या कर दी है। कहा जा रहा है कि इस हत्या के साथ तालिबान ने हत्या से पहले उन्हें बहुत ज्यादा तड़पाया। जानकारी के अनुसार रोहुल्लाह ने पंजशीर से काबुल जाने के दौरान उनकी हत्या की। वैसे तालिबान ने अब तक रोहुल्लाह की हत्या को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है और उनके भाई की तरफ से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
वहीं अमरुल्ला सालेह को लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने अफगानिस्तान छोड़ दिया है और ताजिकिस्तान चले गए हैं। लेकिन सालेह ने कुछ समय पहले ही पंजशीर से एक वीडियो जारी करते हुए कहा था कि वे पंजशीर में ही हैं। पंजशीर में तालिबान और नर्दन अलायंस के बीच संघर्ष जारी है। तालिबान का दावा है कि उसने पंजशीर पर कब्जा कर लिया है लेकिन पांजशीर के लड़ाकों ने कहा है कि वे खून की आखिरी बूंद तक तालिबान से लड़ेंगे। पंजशीर के शेर कहे जाने वाले अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद और अमरुल्लाह सालेह तालिबान के विरुद्ध लड़ाई का नेतृत्व कर रहे हैं।