
जम्मू-कश्मीर के बडगाम में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों की ओर से की गई फायरिंग में दो नागरिक घायल भी हुए हैं। सुरक्षाबलों को इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद दोनों को मार गिराया गया। इलाके में तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है।
सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को किया ढेर
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि, बडगाम जिला अदालत परिसर के पास एक विशेष इनपुट पर सेना और पुलिस की संयुक्त टीम की तरफ से घेराबंदी की गई थी। इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी ढेर हो गए।
पहले सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। दूसरे आतंकी को भी गोली लगी थी, लेकिन वह इलाके के ही एक घर में छिप गया था। सुरक्षाबलों ने दूसरे आतंकी को भी मार गिराया।
#UPDATE | Two terrorists killed in retaliatory firing after they fired on joint area domination party of Army & Police as it tried to stop a suspected vehicle in Budgam district. Arms & ammunition recovered. Details shall follow: J&K Police
— ANI (@ANI) January 17, 2023
आतंकियों की हुई पहचान
आतंकियों के पास से हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया गया है। इलाके में तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है। एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि, दोनों आतंकियों की पहचान कर ली गई है। इनमें अरबाज मीर और शाहिद शेख शामिल है। दोनों पुलवामा के रहने वाले थे और प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे।
रविवार को भाग निकले थे आतंकी
रविवार को बडगाम जिले के रेडबुग मागाम इलाके में इस साल की पहली मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में आतंकी चकमा देकर भाग निकलने में सफल हुए थे। सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान भी चलाया।
कुपवाड़ा में सेना के 3 जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के माछल सेक्टर में 11 जनवरी को सेना के तीन जवान शहीद हो गए। इनमें 1 जेसीओ(जूनियर कमीशंड ऑफिसर)और 2 ओआर(अन्य रैंक) शामिल हैं। बता दें कि यह तीनों जवान भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के सैनिक थे। तीनों जवान रेगुलर ऑपरेशन के लिए निकले थे। इसी दौरान बर्फीले इलाके में उनकी गाड़ी गहरी खाई में फिसलकर गिर गई।
राजौरी में IED ब्लास्ट
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में 2 जनवरी 2023 को सुबह IED ब्लास्ट हुआ। डांगरी इलाके में हुए इस ब्लास्ट में एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि 5 घायल हुए। घायलों में से एक की हालत गंभीर। धमाका उन 3 घरों में से एक में हुआ, जहां रविवार शाम आतंकवादियों ने फायरिंग की थी। राजौरी के डांगरी इलाके में रविवार शाम आतंकियों की फायरिंग में 4 लोगों की मौत हो गई थी।
‘ऑपरेशन ऑल आउट’
बता दें कि, जम्मू-कश्मीर में बीते महीने से आतंकियों का सफाया करने के लिए सुरक्षाबल ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ चला रहे हैं। ये ऑपरेशन घाटी में मौजूद विदेशी आतंकियों का सफाया करने के लिए सेना की ओर से चलाया जा रहा है।