राष्ट्रीय

PM मोदी ने ‘Statue of Equality’ का अनावरण किया, 216 फीट ऊंची है संत रामानुजाचार्य की प्रतिमा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शमशाबाद में 11वीं सदी के संत और समाज सुधारक रामानुजाचार्य की 216 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी अष्टधातु से बनी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी प्रतिमा है। इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है।

रामानुजाचार्य मंदिर में स्थापित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैष्णव संत रामानुजाचार्य स्वामी की प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी’ देश को समर्पित किया। इस प्रतिमा को करीब 1000 करोड़ रुपए की लागत से बने रामानुजाचार्य मंदिर में स्थापित किया गया है।

संत रामानुजाचार्य स्वामी की प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी’

पंचधातु से बनी है ये प्रतिमा

ये प्रतिमा ‘पंचधातु’ से बनी है। जिसमें सोना, चांदी, तांबा, पीतल और जस्ता का एक संयोजन है। बता दें कि ये दुनिया में बैठी अवस्था में सबसे ऊंची धातु की प्रतिमाओं में से एक है। ये 54-फीट ऊंचे आधार भवन पर स्थापित है। जिसका नाम ‘भद्र वेदी’ है।

धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुए पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शमशाबाद स्थित ‘यज्ञशाला’ पहुंचकर यहां चल रहे धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुए। पुजारियों ने उनका तिलक आदि कर उन्हें रुद्राभिषेक में शामिल किया।

पीएम मोदी का रुद्राभिषेक करते पुजारी
धार्मिक अनुष्ठन में पीएम मोदी

डिजिटल एग्रीकल्चर बदलते भारत का फ्यूचर : PM

पीएम मोदी स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी को समर्पित करने से पहले हैदराबाद के पाटनचेरु में इंटरनेशनल क्रॉप्स रिसर्च इंस्टिट्यूट फॉर द सेमी-अरिड टॉपिक्स (ICRISAT) की गोल्डन जुबली सेरेमनी में शामिल हुए। यहां उन्होंने डिजिटल एग्रीकल्चर को भारत का फ्यूचर बताया। पीएम मोदी ने कहा कि बदलते हुए भारत का एक महत्वपूर्ण पक्ष है- डिजिटल एग्रीकल्चर। ये हमारा फ्यूचर है और इसमें भारत के टेलेंटेड युवा, बहुत बेहतरीन काम कर सकते हैं।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button