
इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा अवैध फायर आर्म्स तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए इंदौर के रास्ते राजस्थान में तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ही आरोपियों पर पूर्व के कई अपराध पंजीबद्ध है। दोनों आरोपी धार जिले से इन अवैध हथियारों को खरीदकर प्रदेश समेत कई राज्यों में बेचा करते थे। आरोपियों द्वारा राजस्थान में तस्करी करने की बात कबूली गई है। वहीं पुलिस इन हथियार के सौदागरों के अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है।
पुलिस ने हथियार तस्करों को पकड़ा
अपराध शाखा के डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि लगातार शहर में हो रही आपराधिक गतिविधियों को रोकने और शहर में बदमाशों पर नकेल कसने के लिए क्राइम ब्रांच द्वारा अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले सौदागर पर कारवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा इंदौर गंगवाल स्टेशन के पास से दो अज्ञात अवैध हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों के नाम वहीद खान पिता पप्पू निवासी गंगानगर राजस्थान और उसका अन्य साथी रवि मीणा निवासी माधोपुर राजस्थान का बताया गया।
#इंदौर : अवैध हथियारों के सौदागरों पर #क्राइम_ब्रांच की कार्रवाई, 10 पिस्तौल और कारतूस के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार#Crime #PeopleUpdate #IllegalWeapons @IndoreCrime @MPPoliceDeptt @CP_INDORE pic.twitter.com/IuP0U50xOa
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 20, 2023
राजस्थान से पिस्तौल खरीदने धार आए थे आरोपी
दोनों आरोपी राजस्थान से इंदौर के समीप धार आए थे और वह अवैध पिस्तौल खरीद कर राजस्थान जा रहे थे। जहां पर अवैध हथियारों को वह बदमाशों को मोटी रकम लेकर बेचा करते थे। दोनों ही आरोपियों के पास से 10 अवैध पिस्तौल सहित कुछ जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। वहीं इन आरोपियों के अन्य साथियों की भी पुलिस तलाश कर रही है कि इन्होंने यह अवैध हथियार धार में किस व्यक्ति से खरीदे थे। अब तक वह कितने हथियार खरीद कर प्रदेश के अन्य राज्यों में बेच चुके हैं।
(इनपुट – हेमंत नागले)