बॉलीवुडमनोरंजन

Main Atal Hoon: फिल्म ‘मैं अटल हूं’ का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज, पूर्व पीएम के गेटअप में नजर आए पंकज त्रिपाठी

बॉलीवुड में अभी बायोपिक का ट्रेंड देखने को मिल रहा है। कई राजनेताओं पर फिल्म बनने के बाद अब पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी पर भी एक मूवी आने वाली है। अटल बिहारी वाजपेयी की 98वीं जयंती पर उनकी जीवनी पर बनने जा रही फिल्म ‘मैं अटल हूं’ का मोशन पोस्टर जारी किया गया है। पोस्टर में पंकज त्रिपाठी पूर्व पीएम के गेटअप में नजर आ रहे हैं।

पंकज त्रिपाठी ने पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात

पंकज त्रिपाठी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘न कभी कहीं डगमगाया, न कभी कहीं सर झुकाया, मैं एक अनोखा बल हूं, मैं अटल हूं- पंडित धीरेन्द्र त्रिपाठी।’

आगे पंकज ने लिखा- ‘मुझे अवसर मिला है कि इस विलक्षण व्यक्तित्व को पर्दे पर अभिव्यक्त करूं। मैं इस मौके के लिए बेहद भावुक और कृतज्ञ हूं। अटल’ जी के व्यक्तित्व को पर्दे पर साकार करने के लिए मुझे संयम से मेरे व्यक्तिमत्व पर काम करना जरूरी है, यह मैं जानता हूँ। स्फूर्ति और मनोबल के आधार से मैं नई भूमिका को न्याय दे सकूंगा यह अटल विश्वास मुझे है।’ फिल्म सिनेमाघरों में दिसंबर 2023 को रिलीज होगी।

पोस्टर में दिखे पंकज के 4 लुक

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए मोशन पोस्टर में पंकज चार अलग-अलग लुक में नजर आ रहे हैं। पंकज बतौर कवि, प्रधानमंत्री, राजनीतिज्ञ और जेंटलमैन अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में दिख रहे हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन रवि जाधव ने किया है, वहीं कहानी राइटर उत्कर्ष नैथनी ने लिखी है।

देश के कई प्रधानमंत्रियों पर बन चुकी है फिल्म

अटल वाजपेयी से पहले भी देश के कई प्रधानमंत्रियों पर फिल्में बन चुकी हैं। चलिए बताते हैं कि, अब तक भारत के किन-किन प्रधानमंत्रियों पर फिल्म बनी हैं और किन पर फिल्म बनने वाली है।

  • अटल बिहार बाजपेयी- फिल्म ‘मैं अटल हूं’ 2023 में होगी रिलीज
  • पीएम नरेंद्र मोदी- 2019 में फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ रिलीज हुई थी
  • जवाहर लाल नेहरू- अमेरिकन डायरेक्टर ने ‘अ डे इन द लाइफ ऑफ प्राइम मिनिस्टर नेहरू’ नाम की डॉक्यूमेंट्री बनाई थी
  • लाल बहादुर शास्त्री- फिल्म ‘द ताशकंद फाइल्स’ रिलीज हो चुकी है
  • इंदिरा गांधी- इंदिरा गांधी पर कई फिल्में बन चुकी हैं। 1975 में आई फिल्म आंधी, 1977 में किस्सा कुर्सी का, 2005 में आई अमु, 2016 में आई अक्टूबर, 2017 में आई इंदु सरकार
  • राजीव गांधी- फिल्म ‘मद्रास कैफे’ 2013 में रिलीज हुई थी।

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button