ताजा खबरराष्ट्रीय

People’s Update LIVE : महाराष्ट्र में तेज रफ्तार ट्रक और कार की टक्कर, 5 की मौत

सांगली। महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक और कार की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों और एक चालक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसा विजापुर-गुहागर मार्ग पर जठ कस्बे के पास शुक्रवार देर रात को हुआ। परिवार विजापुर से जठ जा रहा था। जब कार अमृतवाड़ी फाटा के पास पहुंची तो मिट्टी से लदा तेज रफ्तार ट्रक उससे टकरा गया। जठ कस्बे के रहने वाली मयूरी सावंत (38), उसका आठ साल का बेटा श्लोक, पिता नामदेव (65) और मां पद्मिनी (60) और चालक दत्ता चव्हाण (40) की मौके पर ही मौत हो गई। सभी तीर्थयात्रा पर जा रहे थे। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button