इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : जेल में मुलाकात का वीडियो बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार, व्यापारी को नशे की गोलियों के लिए दे रहा था धमकी

इंदौर। शहर के आजाद नगर जेल में आरोपी से मुलाकात के दौरान व्यापारी को नशे की गोलियों के लिए धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार हो गया है। आरोपी अपने पुराने दोस्त से जेल में मुलाकात के लिए पहुंचा था, जहां पर एक दवा व्यापारी को धमकाते हुए अधिक दाम में गोलियां देने की बात कह रहा था। इस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी के पास से चाकू बरामद

एडिशनल डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा के अनुसार, आजाद नगर जेल पर इम्मु नाम के आरोपी से मिलने गए शाहरुख नाम के आरोपी को चंदननगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के दौरान शाहरुख पिता अब्दुल कादिर निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी के पास से चाकू भी बरामद हुआ है।

व्यापारी को धमकाने के लिए बनाया था वीडियो

शाहरुख ने पुलिस को जानकारी दी कि वह कुछ दिन पहले आजाद नगर जेल में आरोपी से मिलने गया था। इसी दौरान उसने वीडियो बनाया था और दवा व्यापारी द्वारा नशे की गोलियां अधिक दाम में देने के कारण वह इम्मु को जानकारी दे रहा था। इसी दौरान उसने वीडियो बनाया कि वह व्यापारी को दिखा सके और उससे वह धमकी दे सके।

https://twitter.com/psamachar1/status/1689554987406209024

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें: Indore News : जेल में मुलाकात का VIDEO वायरल, नशे की गोली नहीं देने पर व्यापारी को धमकाने की बात आई सामने

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button