ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर में पकड़ाया 1 करोड़ का गांजा : केले के ट्रक में छिपाकर ले जाया जा रहा था आगरा, 3 तस्कर गिरफ्तार

ग्वालियर। क्राइम ब्रांच और झांसी रोड थाना पुलिस को बुधवार देर रात गांजे की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता मिली है। पुलिस ने केले से भरे ट्रक से 8 क्विंटल 80 किलो गांजा बरामद किया है। गांजे की कीमत 1 करोड़ के लगभग बताई है। केलों के बीच गांजा छिपाकर हैदराबाद से आगरा ले जाया जा रहा था। पुलिस ने 3 तस्कर को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें: भाई दूज पर बहन से टीका कराकर लौट रहा था युवक; 2 बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में 2 की मौत

हैदराबाद से आगरा जा रही थी गांजे की बड़ी खेप

एसएसपी को सूचना मिली कि बुधवार की रात को हैदराबाद से आगरा गांजे की बड़ी खेप ले जा रही है। इसमें भारी मात्रा गांजा केलों के बीच छिपाकर रखा है। यह ट्रक विक्की फैक्ट्री के आसपास खड़ा है। एएसपी क्राइम राजेश दंडौतिया को गांजे को पकड़ने के लिए निर्देशित किया। एएसपी क्राइम ने डीएसपी क्राइम रत्नेश तोमर, क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी डीपी गुप्ता व झांसी रोड थाना प्रभारी संजीवनयन शर्मा के नेतृत्व में गांजे को पकड़ने के लिए टीम गठित की।

37 बोरों में मिला 888 किलो गांजा

विक्की फैक्ट्री चौराहे के आगे शिवपुरी लिंक रोड, फॉरेस्ट डिपो के पास एक ट्रक खड़ा हुआ दिखा। पुलिस को ट्रक चालक सहित 3 लोगो बैठे मिले। पुलिस टीम ने ट्रक की तलाशी के लिए ट्रक को अनलोड कराया गया तो ट्रक में 37 प्लास्टिक के बोरे मिले, जिनमें गांजा भरा होना पाया गया। तौल कराने पर प्रत्येक बोरे में 24-24 किलो ग्राम गांजा कुल 888 किलो कीमती लगभग एक करोड़ रुपए का पाया गया, जिससे विधिवत जब्त किया गया।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में एक्सपोर्टर्स की बैठक : CM शिवराज बोले- मध्य प्रदेश के शरबती गेहूं को कहा जाता है गोल्डन ग्रेन, नहीं लगेगा मंडी टैक्स

केले के ट्रक में गांजे की बोरियां रखी

पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से केले से भरा ट्रक भी जब्त किया गया। पकड़े गए आरोपियों राजेश, जसराम जाटव व रामाधार तोमर से गांजा लाने तथा बेचने के सबंध में की गई पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह केले के ट्रक में गांजे की बोरियां भरकर हैदराबाद (आंध्रप्रदेश) से लाकर आगरा लेकर जा रहे थे और किसी को संदेह न हो इसलिए केलों से भरे ट्रक में गांजे की बोरियों को छिपा दिया था।

पुलिस ने ये माल किया बरामद

पुलिस ने कुल 888 किलोग्राम गांजा जब्त किया जिसकी कीमती लगभग एक करोड़ रुपए। वहीं एक ट्रक कीमती 15 लाख रुपए तथा लगभग 12 टन केले कीमती 01 लाख रुपए।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button