राष्ट्रीय

पुलिस को एक घंटे पहले कॉल मिली थी, वे बार-बार पूछते रहे, मैंने शव कहां देखा : कंझावला कांड के चश्मदीद

नई दिल्ली। दिल्ली के कंझावला में स्कूटी सवार युवती को टक्कर मारने के बाद 12 किमी तक घसीटने के मामले में पुलिस पर भी लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। इस मामले के चश्मदीद होने का दावा करने वाले दीपक नामक युवक का कहना है कि मैंने जब कार के नीचे युवती को फंसे देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी थी। लेकिन पुलिस मुझसे बार -बार यही पूछती रही कि मैंने शव को कहां देखा। दीपक का कहना है कि उन्होंने कार का कई किलोमीटर तक पीछा किया।

पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक दीपक ने 1 जनवरी 2023 कसे तड़के 3:18 बजे पीसीआर को कॉल की थी। इससे करीब एक घंटे पहले भी इसी घटना को लेकर बेगमपुर से पीसीआर कॉल हुई थी। इस मामले के एक अन्य चश्मदीद एक फूड डिलीवरी कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि कंझावला रोड पर पुलिस के बेरीकेड्स देखकर कार सवारों ने यू-टर्न ले लिया था। इस चश्मदीद के मुताबिक – उस रात मैं खाना डिलीवर करने जा रहा था। इसी दौरान महाराजा अग्रसेन चौक पर एक तेज रफ्तार कार मेरे पास से गुजरी और जैसे ही कार सवारों ने पुलिस बेरीकेड्स देखे, बड़ी ही तेजी से गाड़ी वापस मोड़ दी। फूड डिलीवरी कंपनी के प्रतिनिधि का कहना है कि इस कार के पिछले हिस्से में मुझे लड़की का सिर लटका हुआ दिखा।

निर्वस्त्र मिलने पर भी सवाल

इस घटना को लेकर सोमवार को दिल्ली के सुल्तानपुरी में थाने के बाहर लोगों ने प्रदर्शन किया। इनमें से एक ने कहा- सर्दियों में लोग भारी-भरकम कपड़े पहने रहते हैं, तो युवती का शव निर्वस्त्र हालत में कैसे मिल सकता है। लोगों ने पुलिस पर लापरवाही क आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

एक जनवरी को तड़के हुई घटना

1 जनवरी को तड़के हुई इस घटना के बाद से देशभर में सनसनी है। इस रात बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में 20 वर्षीय युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मारने के बाद उसके शव को 12 किलोमीटर तक घसीटा। कार में सवार पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि युवती का पैर कार के एक पहिए में फंस गया और वह घिसटती चली गई। हालांकि, लोगों ने इसे निर्मम हत्या बताया है।

कंझावला कांड : अमित शाह ने पुलिस से मांगी रिपोर्ट, परिजन बोले- पीएम रिपोर्ट के बाद ही करेंगे अंतिम संस्कार

संबंधित खबरें...

Back to top button