राष्ट्रीय

कंझावला कांड : अमित शाह ने पुलिस से मांगी रिपोर्ट, परिजन बोले- पीएम रिपोर्ट के बाद ही करेंगे अंतिम संस्कार

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी (Delhi) में 31 दिसंबर की रात स्कूटी सवार युवती को टक्कर मारने और उसके शव को कार से 12 किमी तक घसीटे जाने की घटना को लेकर सोमवार को माहौल गर्म रहा। लोगों ने दिल्ली के सुल्तानपुरी थाने के बाहर प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि पुलिस रेप के मामले को महज एक रोड एक्सीडेंट बताकर घटना पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूरे मामले में दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है।

इस बीच, सोमवार रात मेडिकल बोर्ड की मौजूदगी में युवती के शव का पोस्टमॉर्टम किया गया। देर शाम पोस्टमॉर्टम पूरा हो गया, लेकिन फिलहाल पीएम रिपोर्ट नहीं आई है। युवती के परिजनों का कहना है कि रिपोर्ट आने के के बाद ही वे शव का अंतिम संस्कार करेंगे। उधर,  सोमवार को आरोपियों को दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया, जहां से अदालत ने पांचों आरोपियों मनोज मित्तल, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, मिथुन और कृष्णा को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।पुलिस के मुताबिक वारदात के वक्त दीपक खन्ना कार चला रहा था।

आप नेता ने कहा- आरोपी भाजपा से जुड़ा

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि मामले का एक आरोपी मनोज भाजपा से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि उसकी तस्वीर वाला एक होर्डिंग सुल्तानपुरी थाने के बाहर लगा है। दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रकोष्ठ के चीफ हरीश खुराना ने कहा- कि पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए, चाहे वे किसी भी पार्टी से जुड़े हों।

एलजी बोले- शर्म से झुका सिर

इससे पहले दिन में इस मामले को लेकर सिसायत तेज रही। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह दुर्लभतम अपराध है। इसके आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि इस अमानवीय अपराध की वजह से सिर शर्म से झुक गया है।

स्वाति मालीवाल ने उठाए सवाल

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी इस मामले में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए। उन्होंने पूछा – क्या युवती का यौन उत्पीड़न हुआ था और क्या आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है। मालीवाल ने कहा- मेरे दिल्ली पुलिस से यह सवाल हैं कि क्या उत्पीड़न का विरोध करने के बाद उसे इस तरह मार दिया गया? उसे कार से कितने किलोमीटर तक घसीटा गया? क्या उस रास्ते पर कोई चौकी या ओसीआर वैन तैनात नहीं थी जहां उसे घसीटा गया?

पोस्टमॉर्टम के बाद जुड़ेंगे नए आरोप

दिल्ली के स्पेशल पुलिस कमिश्नर (कानून व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि युवती के पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल बोर्ड बनाया गया है। इस मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर इन पर नए आरोप जुड़ सकते हैं। अभी पुलिस ने पांचों आरोपियों पर गैर इरादतन हत्या, लापरवाही और आपराधिक साजिश रचने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

पुलिस अब तक मान रही हादसा

घटना के एक चश्मदीद का दावा है कि आरोपी युवती का शव डेढ़ घंटे से अधिक समय तक कार में फंसाकर घसीटते रहे। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें शव निर्वस्त्र दिख रहा है। उसके दोनों पैर भी टूटे नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद उसके साथ रेप के भी आरोप लगाए गए। हालांकि, पुलिस अब तक इसे हादसा ही मान रही है।

IND vs SL 1st T-20 : वानखेड़े स्टेडियम में एशियन चैंपियन से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानें कब और कहां देखें मुकाबला

संबंधित खबरें...

Back to top button