
हेमंत नागले, इंदौर। शहर के खजराना थाना क्षेत्र में एक 40 वर्षीय व्यक्ति शराब के नशे में 90 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जनता और नगर निगम के सहयोग से नीचे उतारा। जानकारी के मुताबिक, उसके जेब से पैसे चोरी हो गए थे। जिसके गुस्सा उसने बच्चों पर उतारा और एक बच्चा घर छोड़कर चला गया। जिसके बाद शराब के नशे में व्यक्ति टावर पर चढ़ गया और हंगामा करने लगा।
क्या है पूरा मामला
थाना प्रभारी दिनेश वर्मा के अनुसार, रोबोट चौराहे के पास रहने वाला 40 वर्षीय व्यक्ति संजय मालवीय बिजली मैकेनिक का काम करता है और उसे खंभों पर चढ़ने की आदत है। रविवार देर रात राकेश के पैसे चोरी हो गए थे और उसने घर आकर इस बात का गुस्सा अपने बच्चों पर निकाला। इस बात से नाराज होकर उसके बड़ा बेटा घर छोड़कर चला गया। जिसके बाद राकेश शराब पीकर इलाके के खंबे पर चढ़ गया और उसे कई घंटों की मशक्कत के बाद उतारा गया।
#इंदौर : #शराब के नशे में 90 फीट ऊँचे टावर पर चढ़ा 40 वर्षीय व्यक्ति। #खजराना थाना क्षेत्र की घटना। काफ़ी मशक़्क़त के बाद #पुलिस ने जनता और #नगर_निगम के सहयोग से नीचे उतारा।@MPPoliceDeptt #Drunk #PeoplesUpdate #ClimbingTower @SwachhIndore #Indore pic.twitter.com/WpiecZBR7Z
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 10, 2023