इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

उज्जैन : पेंटर की संदिग्ध अवस्था में मौत, परिजनों और क्षेत्रवासियों ने कंट्रोल रूम घेरा, पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप

उज्जैन। शनिवार रात को एक युवक की जलने से संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। जिसे लेकर रविवार को परिजनों और क्षेत्रवासियों ने कंट्रोल रूम का घेराव करते हुए चिमनगंज मंडी के पुलिस जवानों पर युवक की हत्या करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि इनके खिलाफ हत्या का मामला कायम किया जाए।

क्या है मामला ?

बता दें कि 2 दिन पहले लोकायुक्त पुलिस ने चिमनगंज मंडी थाने के आरक्षक रवि कुशवाहा को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। लेकिन, उसके पास रिश्वत की राशि नहीं मिली थी। रवि ने पकड़े जाने से पहले आसिफ नामक युवक को यह रुपए दे दिए थे। इसी के चलते लोकायुक्त ने आसिफ को भी आरोपी बनाया था। इधर, शनिवार रात को फाजलपुरा चौराहे पर आसीफ जली हुई हालत में मिला, जिसे इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया था। जहां रविवार सुबह उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने कहा- पुलिस जवानों ने जिंदा जलाया

इधर, दोपहर को मृतक के परिजनों और क्षेत्रवासियों ने पुलिस कंट्रोल रूम में पहुंचकर घेराव करते हुए मौत की निष्पक्ष जांच करने की मांग की। इस दौरान उन्होंने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर अपनी बात रखी। मृतक के परिजनों का कहना था कि आसिफ की हत्या की गई है, जिसमें चिमनगंज मंडी के 3 पुलिस जवान और एक अन्य युवक शामिल है। जिन्होंने उसे शराब पिलाकर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिए तभी हमें सच्चा न्याय मिल सकेगा।

पुलिस मामले की जांच कर रही

वहीं जब इस मामले में एसपी सचिन शर्मा से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है। लेकिन, प्रारंभिक जांच में युवक द्वारा स्वयं आग लगाना प्रतीत हो रहा है।

(इनपुट संदीप पांडला)

ये भी पढ़ें: उज्जैन जेल घोटाला : उषा राज सहित 4 आरोपियों को कोर्ट ने जेल भेजा, पूर्व जेल अधीक्षक ने जेल बदलने की लगाई गुहार

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button