
अहमदाबाद से चंडीगढ़ के लिए उड़ान भरने वाली गो फर्स्ट की फ्लाइट को अचानक डायवर्ट करना पड़ा। DGCA ने बताया कि फ्लाइट से पक्षी टकराने के बाद उसे अहमदाबाद डायवर्ट किया गया। बता दें कि इस फ्लाइट की संख्या G 8911 है। नागरिक उड्डयन महानिदेशक अरुण कुमार ने कहा कि बाएं तरह के इंजन के हिट होने की आशंका है। एयर टर्न बैक की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Go First विमान की विंडशील्ड हवा में क्रेक, दिल्ली से गुवाहाटी जा रही थी फ्लाइट; जयपुर डायवर्ट किया
पहले भी सामने आ चुके हैं मामले
इससे पहले जून में भी पटना से दिल्ली और दिल्ली से गुवाहाटी जा रहे विमान विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी। इन दोनों विमानों में पक्षी के टकराने से तकनीकी समस्या आ गई थी। उड़ान के कुछ देर ही बाद ही विमानों को लैंड कराना पड़ा। एक विमान के इंजन में तो आग भी लग गई थी।
ये भी पढ़ें- GoAir के दो विमानों में आई खराबी, दोनों फ्लाइट्स को डायवर्ट किया
कब होती है पक्षी के टकराने की घटना
आमतौर पर पक्षी के टकराने की घटनाएं तब सामने आती हैं, जब विमान कम ऊंचाई पर उड़ता है। लैंडिंग और टेकऑफ के समय ये घटनाएं ज्यादा सामने आती हैं। बता दें कि पक्षी के टकराने की ज्यादातर घटनाएं खतरनाक नहीं होती हैं, लेकिन कई बार पक्षी के टकराने से स्थिति बिगड़ जाती है और विमान को तुरंत लैंड कराने की जरूरत पड़ जाती है।
इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन (ICAO) के एक सर्वे के मुताबिक, हर दिन विमान से पक्षियों के टकराने की औसतन 34 घटनाएं सामने आती हैं। जिससे सालाना 1 अरब डॉलर (करीब 7,800 करोड़ रुपए) का नुकसान होता है। इस सर्वे में ये भी सामने आया था कि लगभग 92 फीसदी घटनाओं में कोई नुकसान नहीं होता है।