राष्ट्रीय

Jammu-Kashmir: सोपोर से दो ‘हाइब्रिड’ आतंकी गिरफ्तार, जेब में रहती थी पिस्टल… गैर-मुस्लिम दिखते ही मार देते थे गोली

जम्मू कश्मीर में हिंदुओं की लगातार हो रही टारगेट किलिंग के बीच सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। उत्तरी कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने नागरिकों पर हमले की तैयारी कर रहे दो आतंकियों को दबोच लिया। दोनों आतंकी लश्करे-तैयबा और द रेजिस्टेंस फ्रंट से जुड़े हैं। आतंकियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं।

आतंकियों के पास हथियार बरामद

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार शाम को गुरसीर इलाके में पुलिस टीम नाका लगाकर चेकिंग कर रही थी। सेना की आतंक रोधी 52 RR यूनिट के जवान भी हथियारों के साथ नाके पर तैनात थे। उसी दौरान पुलिस टीम को 2 लोग संदेहास्पद हालात में आते दिखाई दिए। जवानों ने उन्हें रुकने के लिए कहा, लेकिन वे भागने लगे। इसके बाद दोनों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।

दोनों के पास से दो पिस्टल और मैगजीन और पांच पिस्टल राउंड बरामद हुए हैं। आतंकियों की पहचान शोपियां के फैजान अहमद पॉल और पुलवामा के मुजामिल राशिद मीर के तौर पर हुई है।

गैर-मुस्लिम दिखते ही मार देते थे गोली

पुलिस के मुताबिक दोनों हाइब्रिड आतंकी हैं। वे जेब में भरी पिस्टल रखकर साधारण व्यक्ति के रूप में काम धंधे पर निकलते थे। रास्ते में कहीं भी गैर-मुस्लिम या मजदूर दिखाई देने पर उसकी हत्या कर चुपचाप वहां से निकल जाते थे।

एक महीने में हुई टारगेट किलिंग की कई घटनाएं

  • 2 जून को आतंकियों ने कुलगाम में एक बैंक मैनेजर विजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। वह हनुमानगढ़ राजस्थान के रहने वाला था और कुलगाम के मोहनपोरा में देहाती बैंक में तैनात था। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
  • 31 मई को कुलगाम में आतंकियों ने महिला टीचर रजनी बाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वह सांबा की रहने वाली थीं और गोपालपोरा हाई स्कूल में टीचर थीं।
  • 12 मई को जम्मू कश्मीर के बडगाम में आतंकियों ने राजस्व विभाग के एक अधिकारी को गोली मारी, जिससे उनकी मौत हो गई।तहसील ऑफिस में घुसकर आतंकियों ने राहुल भट्ट नाम के अधिकारी को निशाना बनाया। कश्मीरी पंडित राहुल लंबे समय से राजस्व विभाग में काम कर रहे थे।
  • टारगेट किलिंग की इन घटनाओं के बाद कई सारे कश्मीरी पंडित घाटी छोड़कर जम्मू से निकलने को मजबूर हो गए थे।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button