Aakash Waghmare
26 Nov 2025
सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को एक वकील राकेश किशोर ने मुख्य न्यायाधीश (CJI) बी.आर. गवई पर हमला करने की कोशिश की। वकील बहस के दौरान मंच के पास जाकर जूता फेंकने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने समय रहते उसे रोक लिया।
सुरक्षाकर्मियों ने वकील को कोर्ट से बाहर किया। इस दौरान वह चिल्ला रहा था कि सनातन का अपमान नहीं सहेंगे। नई दिल्ली जिले के DCP और सुप्रीम कोर्ट के DCP भी मौके पर मौजूद थे। वकील को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
माना जा रहा है कि यह हमला खजुराहो में भगवान विष्णु की क्षतिग्रस्त मूर्ति से जुड़े पुराने मामले में CJI की टिप्पणी को लेकर हुआ। बी.आर. गवई ने कहा था कि याचिकाकर्ता देवता से प्रार्थना कर सकते हैं और प्राचीन स्थल पर एएसआई की अनुमति जरूरी है। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनका विरोध हुआ और इस्तीफे की मांग उठी।
विवाद बढ़ने के बाद मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि उनकी टिप्पणी को सोशल मीडिया पर गलत तरीके से पेश किया गया। उन्होंने दोहराया- मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं।