सुनील नारायण के दोहरे प्रदर्शन से कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हराया
आईपीएल : 6 में से 3 मुकाबले जीत अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचा केकेआर
Publish Date: 12 Apr 2025, 1:19 AM (IST)Reading Time: 1 Minute Read
चेन्नई। सुनील नारायण (3 विकेट और 44 रन) के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुक्रवार को आईपीएल-2025 के 25वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 59 गेंदे शेष रहते 8 विकेट से हरा दिया। 104 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए क्विंटन डी कॉक और सुनील नारायण की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। पांचवें ओवर में अंशुल काम्बोज ने क्विंटन डी कॉक 16 गेंदों में (23) को बोल्ड कर इस साझेदारी का अंत किया। इसके बाद आठवें ओवर की पहली गेंद पर नूर अहमद ने सुनील नारायण को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। सुनील नारायण ने 18 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्के लगाते हुए (44) रनों की पारी खेली। कप्तान अजिंक्य रहाणे (20) और रिंकू सिंह (15) रन बनाकर नाबाद रहे। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10.1 ओवर में दो विकेट पर 107 रन बनाकर मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया।