ताजा खबरराष्ट्रीय

बिलासपुर : एनएसएस शिविर में छात्रों से जबरन पढ़वाई नमाज, शिक्षकों समेत 8 लोगों पर केस दर्ज

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर के दौरान छात्रों को नमाज पढ़ने के लिए मजबूर करने के आरोप में 7 शिक्षकों सहित 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने रविवार को इस घटना की पुष्टि की है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के मुताबिक, कोटा थाना क्षेत्र के शिवतराई गांव में 26 मार्च से 1 अप्रैल तक एनएसएस शिविर आयोजित किया गया था। इस दौरान 31 मार्च को हुई एक घटना में आरोप है कि 159 छात्रों को जबरन नमाज अदा करने के लिए बाध्य किया गया, जबकि उनमें से केवल चार छात्र मुस्लिम थे।

विद्यार्थियों के विरोध के बाद जांच शुरू हुई, और दक्षिणपंथी संगठनों के प्रदर्शन के चलते प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बना। बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रजनेश सिंह ने नगर पुलिस अधीक्षक अक्षय सबदरा के नेतृत्व में चार सदस्यीय जांच समिति गठित की थी। रिपोर्ट आने के बाद शनिवार को एफआईआर दर्ज की गई।

किसी की भी नहीं हुई गिरफ्तारी

सात शिक्षकों और एनएसएस टीम के लीडर छात्र पर भारतीय दंड संहिता और छत्तीसगढ़ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत धर्म के आधार पर दुश्मनी फैलाने, धार्मिक भावनाएं आहत करने और अन्य गंभीर आरोपों में मामला दर्ज हुआ है। फिलहाल, किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। कोटा थाना प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद केस डायरी मिल गई है और जांच शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि नामजद लोगों को नोटिस भेजकर बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- MP Tech Growth Conclave 2025 : इंदौर में सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया शुभारंभ, मध्य प्रदेश की प्रगति को मिलेगी नई गति

संबंधित खबरें...

Back to top button