नई दिल्ली। रूस की पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी में सोमवार को हथियारों से लैस एक हमलावर घुस गया। हमलावर ने स्टूडेंट्स पर गोलियां चलाना शुरू कर दीं। ऐसे में वहां अफरा-तफरी मच गई। छात्र जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे और खिड़कियों से कूद गए। इस हमले में 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है वहीं 6 लोगों के घायल होने की खबर है। इस घटना के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें क्लास में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग से कूदकर बाहर निकलते दिखाया गया है।
हमलावर विवि का ही छात्र
वीडियो में दिख रहा है कि हमलावर को काले कपड़े-हेलमेट पहने बंदूक के साथ कैंपस में घुस रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षाबलों ने हमलावर को मार गिराया है। हमलावर की पहचान तिमूर बेकमांसुरोव के रूप में हुई है। खबरों के मुताबिक हमला करने वाला यूनिवर्सिटी का ही छात्र था। हालांकि हमला करने का कारण अभी साफ नहीं हुआ है। सुरक्षाबलों को अनुमान है कि हमलावर का इरादा खतरनाक था।
ट्वीट-साभार
https://twitter.com/Mike_Eckel/status/1439846417451864065?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1439846417451864065%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.punjabkesari.in%2Finternational%2Fnews%2F8-killed-after-student-opens-fire-in-russian-university-campus-1459758
इससे पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
रूस में यह किसी शिक्षण संस्थान में इस साल गोलीबारी की दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले मई में भी रूस के कजान शहर में 19 साल के युवक ने अपने पुराने स्कूल में घुसकर फायरिंग की थी। इस हमले में 23 लोगों की मौत हुई थी। तब पुलिस ने बताया था कि हमलावर दिमागी बीमारी से जूझ रहा था, लेकिन फिर भी उसे शॉटगन का लाइसेंस जारी कर दिया गया। इससे पहले 2019 में भी एक 19 साल के लड़के ने अपने कॉलेज में फायरिंग की थी, जिसमें एक साथी छात्र की जान चली गई थी और तीन अन्य लोग घायल हुए थे।
ट्वीट-साभार
https://twitter.com/Mike_Eckel/status/1439848750172811264