Mithilesh Yadav
7 Oct 2025
Mithilesh Yadav
7 Oct 2025
Shivani Gupta
7 Oct 2025
मुरैना जिले में 11वीं के एक छात्र ने खुद का अपहरण कर अपने परिवार से 30 लाख की फिरौती मांगी। परिजनों ने उसे काफी ढूंढा लेकिन नहीं मिलने पर थाने में केस दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने उसे ग्वालियर से बरामद किया।
भूपेंद्र शर्मा 28 जुलाई को अचानक घर से लापता हो गया था। जिसके बाद परिजनों ने उसे काफी ढूंढा लेकिन जब वह कहीं नहीं मिला, तो उन्होंने अंबाह थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। दूसरे दिन भूपेंद्र की बहन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 30 लाख की फिरौती के लिए एक कॉल आया। इस कॉल के बाद पुलिस ने सर्चिंग टीमें बनाकर तलाश शुरू की।
भूपेंद्र अंबाह से ग्वालियर गया। वहां उसकी मुलाकत ग्वालियर के दो युवकों बिट्टा और राहुल से हुई। दोनों ने बातचीत के दौरान भूपेंद्र से पूछा क्यों परेशान बैठे हो। हमें बताओ, हम मदद करेंगे। थोड़ी देर बाद भूपेंद्र ने इन दोनों युवकों से बातचीत की। इसी दौरान उसके दिमाग में इन युवकों के जरिए अपने फर्जी अपहरण का आइडिया आया। फिर बिट्टा और राहुल के साथ मिलकर अपने घरवालों से फिरौती मांगने पर उन्हें राजी कर लिया।
भूपेंद्र ने दोनों साथियों के साथ मिलकर पहले मेडिकल स्टोर से नई पट्टी खरीदी। फिर एक तौलिया लेकर ग्वालियर किले में गए। यहां कोई आता-जाता नहीं है। यहां भूपेंद्र के सिर पर पट्टी बांधी, फिर तौलिया से उसके हाथ बांधे। जिसके बाद फोटो खींची, जिसे देखकरये ये लगे की भूपेंद्र सच में किडनैप हुआ है। जिसके बाद वे लोग बिट्टा और राहुल के घर पहुंचे वहीं से खुद भूपेंद्र ने अपनी बहन के इंस्टाग्राम पर कॉल कर बिट्टा और राहुल के जरिए फिरौती मांगी।
मुरैना एसपी ने बताया कि जब फिरौती का कॉल आया तो पुलिस ने इसे चैलेंज के रूप में लिया। पुलिस के साथ-साथ साइबर टीम भी मामले को लेकर एक्टिव हो गई थी और अंबाह से लेकर मुरैना रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के सीसीटीवी कि जांच कर रही थी। जांच के वक्त भूपेंद्र ग्वालियर रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी में स्टेशन पर बैठा दिखा। इसके बाद काफी देर तक वहीं बैठा रहा। इसके बाद पुलिस ने मामले की पूरी गुत्थी सुलझा और भूपेंद्र को ग्वालियर से बरामद किया।