Manisha Dhanwani
5 Oct 2025
Manisha Dhanwani
3 Oct 2025
Mithilesh Yadav
2 Oct 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने अपनी पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक के बाद की मानसिक स्थिति पर खुलकर बात की है। राज शमानी के पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि वह इस दौर में गहरे मानसिक तनाव से गुजरे और आत्महत्या तक के विचार आए। उन्होंने कहा, मैं सिर्फ दो घंटे सोता था और घंटों रोता था। क्रिकेट में ध्यान नहीं लगा, इसलिए ब्रेक की जरूरत महसूस हुई।
चहल ने खुलासा किया कि उनका रिश्ता लंबे समय से बिगड़ रहा था, लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों एक सामान्य कपल की तरह दिखते रहे। उन्होंने कहा, “हमने तय किया था कि जब तक अंतिम निर्णय नहीं होता, हम कुछ नहीं कहेंगे। दिखावा कर रहे थे कि सब कुछ ठीक है।”
चहल ने बताया कि वह और धनश्री दोनों ही अपने-अपने करियर में व्यस्त थे। उन्होंने कहा, रिश्ते में समझौता जरूरी है, लेकिन जब दोनों के लक्ष्य अलग हों और समय न मिले तो दूरियां बढ़ जाती हैं।
तलाक के दौरान सोशल मीडिया पर चहल के खिलाफ धोखा देने की अफवाहें उड़ीं। इस पर उन्होंने कहा, “मैंने कभी किसी को धोखा नहीं दिया। दो बहनों का भाई हूं, महिलाओं का सम्मान करना जानता हूं। सिर्फ किसी के साथ दिख जाने से लोग बातें बना लेते हैं।”
चहल ने बताया कि कोर्ट में तलाक की सुनवाई के दौरान उन्होंने जो टी-शर्ट पहनी थी, उस पर लिखा था – "Be Your Own Sugar Daddy"। इस बारे में उन्होंने कहा, दूसरी तरफ से कुछ ऐसा हुआ था, इसलिए मैंने आर्थिक स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता का संदेश देने के लिए यह टी-शर्ट पहनी।
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में चहल ने आरजे महवश के साथ अपने नए रिश्ते की बात स्वीकार की। उन्होंने मजाक में कहा, अब फ्री हूं, थोड़ा ये सब। कॉमेडियन कृष्णा और कीकू ने भी इस दौरान हल्के-फुल्के अंदाज में चहल की खिंचाई की।
धनश्री वर्मा एक कोरियोग्राफर, डेंटिस्ट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। उनके यूट्यूब पर 27 लाख से अधिक सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 63 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह ‘झलक दिखला जा 11’ की फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं।
दोनों ने फरवरी 2025 में मुंबई की फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी। छह महीने के कूलिंग ऑफ पीरियड को लेकर चहल ने हाईकोर्ट में अपील की और 20 मार्च 2025 को तलाक को मंजूरी मिल गई।
ये भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल की शानदार हैट्रिक पर RJ महवश ने जताई खुशी, सोशल मीडिया पर की तारीफ, कहा- गॉड मोड ऑन