इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore News : एमआईजी थाना क्षेत्र में स्टाल विवाद ने पकड़ा तूल, हिंदू संगठन ने की थाना प्रभारी को हटाने की मांग, पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर सौंपा ज्ञापन

इंदौर। शहर के एमआईजी थाना क्षेत्र में बीते दिनों स्टाल लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ विवाद अब गहराता जा रहा है। मंगलवार को हिंदू संगठन ‘हिंदू स्वराज सेना’ के कार्यकर्ता और स्थानीय रहवासी बड़ी संख्या में पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। संगठन ने दूसरे पक्ष के लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की, साथ ही थाना प्रभारी को हटाने की भी मांग की है।

20 से 25 लोगों ने किया हमला

हिंदू स्वराज सेना के पदाधिकारियों का आरोप है कि घटना के समय करीब 20 से 25 लोग दूसरे समुदाय से एकत्रित होकर हमला करने पहुंचे थे। हालांकि, थाना प्रभारी द्वारा समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिसके कारण स्थिति और बिगड़ गई।

संगठन ने पुलिस की भूमिका पर उठाए सवाल

हिंदू स्वराज सेना के नेता अमित पांडे ने कहा, घटना के दौरान हमारे लोगों पर हमला किया गया, लेकिन थाना प्रभारी मूकदर्शक बने रहे। न ही तत्काल एफआईआर हुई, न ही आरोपियों की गिरफ्तारी। इसलिए हम मांग करते हैं कि ऐसे लापरवाह थाना प्रभारी को हटाया जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।”

दोनों पक्षों पर क्रॉस एफआईआर

इस पूरे मामले पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि घटना के बाद दोनों पक्षों की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने कहा, “पुलिस निष्पक्ष जांच कर रही है। जांच के आधार पर जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और इलाके में पुलिस की सतर्क निगरानी बनी हुई है।”

ये भी पढ़ें- मुरैना में अंबेडकर जयंती रैली के दौरान हिंसा, गोलीबारी में युवक की मौत, तीन आरोपी गिरफ्तार; पीएम हाउस के बाहर हंगामा

संबंधित खबरें...

Back to top button