
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इस बार एक रोबोटिक डॉग चर्चा में आ गया है, जिसका नाम ‘चंपक’ रखा गया है। अब इसी नाम को लेकर मशहूर बाल पत्रिका ‘चंपक’ ने आपत्ति जताई है और दिल्ली हाई कोर्ट में मामला पहुंचा है। कोर्ट ने इस मामले में BCCI को नोटिस जारी कर 4 हफ्तों में जवाब मांगा है। अगली सुनवाई 9 जुलाई को तय की गई है।
मैगजीन ने बताया ट्रेडमार्क उल्लंघन, कमर्शियल इस्तेमाल का आरोप
‘चंपक’ पत्रिका के वकील अमित गुप्ता ने कोर्ट में दलील दी कि रोबोटिक डॉग को पत्रिका के नाम पर ‘चंपक’ बुलाना एक पंजीकृत ट्रेडमार्क का उल्लंघन है। उन्होंने यह भी कहा कि इसका व्यावसायिक उपयोग हो रहा है क्योंकि इसे सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया गया है जिससे आमदनी हो रही है।
जब कोर्ट ने पूछा कि यह कमर्शियल एंगल कैसे साबित होता है, तो वकील ने बताया कि इसे मार्केटिंग के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है और इसका प्रचार फैंस के बीच हो रहा है।
BCCI ने दी सफाई, कहा- ‘चंपक’ एक फूल का नाम है
BCCI के वकील जे साई दीपक ने पत्रिका के आरोपों का विरोध करते हुए कहा कि ‘चंपक’ असल में एक फूल का नाम है और फैंस इस रोबोटिक डॉग को पत्रिका से नहीं, बल्कि एक पुराने टीवी किरदार से जोड़ते हैं।
इस पर जज ने भी टिप्पणी की कि जब क्रिकेटर विराट कोहली को ‘चीकू’ कहा जाता है, जो कि चंपक मैगजीन के पात्रों में से एक है, तो उस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई?
ठोस सबूत की जरूरत- बॉम्बे हाईकोर्ट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, न्यायाधीश सौरभ बनर्जी ने कहा कि फिलहाल यह तय करना जल्दबाजी होगी कि यह ट्रेडमार्क उल्लंघन का मामला है या नहीं। उन्होंने कहा कि पत्रिका को अपने दावे के समर्थन में और ठोस तथ्य पेश करने होंगे। कोर्ट ने यह भी माना कि नाम फैंस की वोटिंग से तय किया गया है।
धोनी से लेकर कई खिलाड़ियों ने की थी ‘चंपक’ से मस्ती
IPL के इस सीजन में AI टेक्नोलॉजी से लैस यह कैमडॉग मैदान पर नजर आ रहा है, जो रिकॉर्डिंग करता है और दर्शकों को लाइव फुटेज दिखाता है। कप्तान एमएस धोनी समेत कई खिलाड़ी इस कैमडॉग के साथ मस्ती करते देखे गए हैं।
50 साल से ज्यादा पुरानी है ‘चंपक’ पत्रिका
‘चंपक’ बच्चों की एक प्रतिष्ठित भारतीय पत्रिका है, जिसे 1969 से दिल्ली प्रेस पब्लिश कर रहा है। यह मैगजीन हिंदी, अंग्रेजी समेत सात भाषाओं में छपती है और बच्चों में काफी लोकप्रिय रही है। इसमें कहानियां, कॉमिक्स और शैक्षिक सामग्री शामिल होती है।