
प्रदेश भर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाई गई। मंदिरों में रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण भगवान का जन्म हुआ। जन्मोत्सव के दौरान भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। देर रात तक बड़ी संख्या में भक्तों का तांता मंदिर के बाहर लगा रहा।
भोपाल में बिरला मंदिर, इस्कॉन मंदिर से लेकर इंदौर में इस्कॉन मंदिर, श्रीविद्याधाम मंदिर उज्जैन के गोपाल मंदिर, इस्कॉन मंदिर में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। रात को 12 बजे से ही मंदिरों में ‘नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की’ जैसे जयकारों से गूंज गए। जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिरों को भव्यता से सजाया गया। रंग-बिरंगी लाइटों के बीच मंदिर जगमग होकर चमक रहे थे।
सीएम शिवराज ने भजन गाया
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सपरिवार निवास पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी, राधे राधे रटो चले आएंगे बिहारी… आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी… ये भजन शुक्रवार रात सीएम हाउस में गाया गया। सीएम ने नहीं नंद को आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की… भ्रमर सी अलक, कस्तूरी तिलक, चंद्र सी झलक, ललित छबि श्यामा प्यारी की… भजन की प्रस्तुति भी दी। इस दौरान वे पत्नी साधना के सामने कान्हा रूप में मटकी फोड़ी।

बिड़ला मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
भोपाल के लक्ष्मीनारायण मंदिर बिड़ला मंदिर श्रद्धालुओं के लिए दिनभर खुला रहा। रात बिड़ला मंदिर की भव्यता देखते ही बन रही थी। रात एक बजे तक मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। भीड़ को देखते हुए मंदिर में सुरक्षा की व्वस्था की गई। भजनों की प्रस्तुति दी गई। भगवान के जन्मोत्सव के बाद पंजीरी की प्रसादी बांटी गई।

इस्कॉन मंदिर जयकारों से गूंजा
भेल स्थित इस्कॉन मंदिर में रात के 12 बजते ही पुजारी जी ने शंख बजाया और भगवान के पट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए गए। सैंकड़ो भक्तों ने एक साथ जयकारा लगाकर श्रीकृष्ण का स्वागत किया। पूरा मंदिर परिसर जयकारों से गूंज उठा। भगवान श्रीकृष्ण का महाभिषेक विभिन्न प्रकार के जल, फलों के रस, शहद समेत अन्य शुद्धतम खाद्य पदार्थों से हुआ।
#उज्जैन के #गोपाल_मंदिर में कृष्ण जन्म के साथ झूम उठे भक्त । उमड़ा जनसैलाब। देखें वीडियो… #UjjainNews #KrishnaJanmashtami2022 #GopalMandir #ViralVideo #PeoplesUpdate pic.twitter.com/yOGPj96Q7c
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 20, 2022
उज्जैन के मंदिरों में की विशेष साज-सज्जा
उज्जैन के गोपाल मंदिर में रात 12 बजे भगवान कृष्ण जन्म की आरती शुरू हुई भक्त खुशी से झूम उठे। देर रात तक बड़ी संख्या में भक्तों का तांता मंदिर के बाहर लगा रहा। उधर भरतपुरी स्थित इस्कान मंदिर में भी शुक्रवार रात को वैष्णवमत के अनुसार जन्माष्टमी मनाई जाएगी। मध्यरात्रि 12 बजे जन्म आरती हुई। दोनों ही मंदिर विशेष साज सज्जा तथा आकर्षक विद्युत रोशनी से दमक रहे हैं।
#इंदौर के #गौराकुंड में #जन्माष्टमी पर #मटकी_फोड़ प्रतियोगिता हुई, इसमें कई शहरों की टीमें शामिल हुईं। देखें वीडियो… #IndoreNews #MatkiFod #Janamashtami2022 #PeoplesUpdate pic.twitter.com/07nJnHGASi
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 20, 2022
इंदौर में मटकी फोड़ की धूम
इंदौर में गौराकुंड में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मटकी फोड़ने कई शहरों की टीमें शामिल हुईं।
ये भी पढ़ें: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- भारत माता के सच्चे उपासक भोपाल पधार रहे हैं; कांग्रेस का सूरज अब अस्ताचल की ओर