
नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां 11वीं कक्षा का एक छात्र 36 वर्षीय तीन बच्चों की मां के साथ भाग गया। इस घटना के बाद क्राइम ब्रांच की मानव तस्करी विरोधी इकाई ने छात्र को बरामद कर लिया। मामला तब सामने आया जब किशोर के माता-पिता ने उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया।
कैसे बढ़ी दोस्ती और फिर हुआ फरार?
जानकारी के मुताबिक, छात्र और महिला एक ही इलाके में रहते थे और दोनों की मुलाकात एक मंदिर में हुई थी, जहां किशोर अक्सर जाया करता था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, छात्र के पिता ने उसकी सेहत को लेकर महिला से बातचीत की थी, लेकिन बाद में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। जब छात्र के माता-पिता ने इस रिश्ते पर आपत्ति जताई, तो उन्होंने उसे डांटा और महिला से दूर रहने के लिए कहा। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि छात्र को ओल्ड मंगलवाड़ी में रिश्तेदार के घर भेज दिया गया, ताकि वह महिला से दूर रह सके। हालांकि, इसके बावजूद छात्र ने महिला के साथ भागने का फैसला किया।
पुलिस ने दर्ज किया केस, महिला गिरफ्तार
छात्र के लापता होने पर पीड़ित के माता-पिता ने लकड़गंज पुलिस स्टेशन में अपहरण का मामला दर्ज किया गया। महिला के परिवार ने भी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। बाद में मामले को मानव तस्करी विरोधी इकाई को सौंप दिया गया, जिसने छात्र को ढूंढ निकाला और उसके परिवार से मिलवाया। वरिष्ठ निरीक्षक ललिता टोडसे ने बताया कि छात्र और महिला की काउंसलिंग की गई।
महिला को लकड़गंज पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया गया, जहां उस पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तारी के बाद महिला को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत मिल गई।
One Comment