मुंबई। दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला भले ही अब इस दुनिया में न हो, लेकिन वह आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। वहीं अब शहनाज गिल के भाई शहबाज ने दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की यादों को जिंदा रखने का एक और तरीका ढूंढ लिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए ये बताया कि उन्होंने सिद्धार्थ के चेहरे का टैटू अपने हाथ पर बनवाया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी बहन का शहनाज का नाम भी लिखवाया है।
सिद्धार्थ के चेहरे का टैटू अपने हाथ पर बनवाया
शहबाज ने इंस्टाग्राम पर इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा- ये यादें हमारे साथ हमेशा रहेंगी, आप मेरे साथ मेरी यादों में हमेशा जिंदा रहोगे। शहबाज से पहले उनके पिता संतोख सिंह गिल ने अपनी बेटी शहनाज के नाम का टैटू बनवाया था।
[embed]https://www.instagram.com/p/CT7BrN0ppKV/?utm_source=ig_web_copy_link[/embed]
पोस्ट देखकर भावुक हुए फैंस
शहबाज के पोस्ट पर फैंस कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा- इसने मुझे बहुत भावुक कर दिया। आई लव यू सिद्धार्थ हम आपसे हमेशा प्यार करते रहेंगे। दूसरे फैन ने लिखा- बाज आई लव यू भाई... हां वो हमेशा हमारे दिल में हैं..हमेशा रहेंगे।
एक यूजर ने लिखा, 'सिद्धार्थ ने शहबाज को कितना प्रेरित किया होगा कि उनके जाने के बाद बाज ने अपने हाथों पर सिद्धार्थ का चेहरा बना लिया। ये कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है बल्कि ये सच्चा प्यार है'।
[embed]https://www.instagram.com/p/CTjIJkPinli/?utm_source=ig_web_copy_link[/embed]
शहबाज -सिद्धार्थ शुक्ला के बीच थी अच्छी बॉन्डिंग
बिग बॉस 13 विजेता और टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला अब हमारे बीच नहीं हैं। 2 सितंबर को उनका हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया था। उनके निधन से उनकी सबसे अच्छी दोस्त शहनाज अभी भी सदमे में है। शहनाज की तरह उनके भाई शहबाज भी सिद्धार्थ के बेहद करीब थे। दोनों ही फैमिली में अच्छी बॉन्डिंग थी। जिसकी पहली झलक हमें बिग बॉस 13 के घर के अंदर भी दिखाई दी थी।