Garima Vishwakarma
9 Dec 2025
Garima Vishwakarma
9 Dec 2025
‘बिग बॉस 13’ और सुपरहिट म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से मशहूर हुईं एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का शुक्रवार रात (27 जून) को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। 42 वर्ष की उम्र में हुए इस अचानक हादसे ने ना सिर्फ उनके फैंस, बल्कि फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को भी गहरे सदमे में डाल दिया है। सूत्रों की मानें तो शेफाली बीते 5-6 वर्षों से एक खास एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट ले रही थीं। इस ट्रीटमेंट में आमतौर पर विटामिन C और ग्लूटाथियोन जैसे तत्वों का इस्तेमाल होता है, जो त्वचा को जवान और चमकदार बनाए रखने में सहायक माने जाते हैं। हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि इन दवाओं का दिल पर कोई सीधा असर नहीं होता।
शेफाली के निधन को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। उनका शव अब कूपर अस्पताल भेजा गया है, जहां पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम शुक्रवार रात से ही उनके घर पर मौजूद है और जांच में जुटी है। पुलिस ने इस मामले में शेफाली के पति पराग त्यागी सहित चार लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण को लेकर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
शेफाली के निधन की खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ गई। गायक मीका सिंह, अभिनेता अली गोनी, पारस छाबड़ा और तहसीन पूनावाला जैसे कई कलाकारों ने उनकी याद में भावुक पोस्ट किए और श्रद्धांजलि अर्पित की।
शेफाली जरीवाला को 2000 के दशक में आया गाना ‘कांटा लगा गर्ल’ से जबरदस्त पहचान मिली थी। इसी गाने के कारण उन्हें ‘कांटा लगा गर्ल’ कहा जाने लगा था। बाद में वह बिग बॉस 13 में नजर आईं और अपनी साफ-साफ बोलने की आदत के लिए सुर्खियों में रहीं।