ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

पंचायत चुनाव के पहले अस्तित्व में आएंगी सात नई नगर परिषद

चार साल तक वित्तीय सहायता देगी सरकार

भोपाल। प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले नवगठित नगर परिषद 2026 में होने वाले पंचायत चुनाव से 6 माह पहले अस्तित्व में आएंगी। सात बड़ी ग्राम पंचायतों को नगर परिषद बनाया जाना है। जिन पंचायतों को नगर परिषद बनाया गया है, उनकी सीमाएं पांच वर्ष के अंदर तय कर दी जाएंगी। परिषद बनाने के पहले परीक्षण किया जाएगा कि ग्राम पंचायतों में आय के संसाधन क्या हैं। इसके अलावा इनके पास भूमि, भवन सहित अन्य संसाधन की क्या व्यवस्था है। पंचायत भवन में कम से कम 50 लोगों को बैठने की जगह होनी चाहिए। शुरुआत में संचालन के लिए सरकार मदद करेगी।

इनको बनाया नगर परिषद

दलोदा (मंदसौर), चितरंगी (सिंगरौली) दिनारा (शिवपुरी), बमोरी (रायसेन), उमरिया पान (कटनी), बटियागढ़ (दमोह), बरोदिया नवनगर (सागर), वहीं भिंड को नगर पालिका से नगर निगम और मुरैना के जौरा नगर परिषद को नगर पालिका बनाया गया है।

ग्रामीणों को ये फायदा

  • रहवासियों को बेहतर सड़कें मिलेंगी।
  • बिजली की पर्याप्त उपलब्धता और स्ट्रीट लाइटें लगेंगी।
  • पेयजल की सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा और पर्याप्त जल आपूर्ति होगी।
  • हितग्राहियों को सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ उनके शहर से ही मिलेगा। इसके लिए उन्हें दूसरे शहरों के चक्कर नहीं काटना पड़ेंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button