vikrant gupta
8 Oct 2025
Mithilesh Yadav
7 Oct 2025
Mithilesh Yadav
7 Oct 2025
सीहोर। सीहोर जिले के बुदनी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने शादी का झांसा देकर अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतका की पहचान बैतूल निवासी 21 वर्षीय अंकिता पाटिल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी कृष्णकांत उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।
बुदनी क्षेत्र के सतकुंडा जंगल में 15 जून को एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया था। पुलिस को सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। रिपोर्ट में सामने आया कि युवती की मौत पेट और गर्दन पर धारदार हथियार के वार से हुई थी। इस निर्मम हत्या ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आसपास के जिलों में दर्ज गुमशुदा महिलाओं की जानकारी एकत्र की। जांच के दौरान बैतूल के शाहपुर थाने में दर्ज एक गुमशुदगी के केस से मृतका की पहचान अंकिता पाटिल के रूप में हुई। वह बैतूल जिले के पहाबाड़ी गांव की रहने वाली थी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि अंकिता अक्सर अपने दोस्त कृष्णकांत उर्फ छोटू से संपर्क में रहती थी।
पुलिस द्वारा की गई गहन पूछताछ में आरोपी कृष्णकांत ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि अंकिता उस पर शादी का दबाव बना रही थी, जिससे परेशान होकर उसने साजिश रची। उसने अंकिता को शादी की बात कहकर सतकुंडा के जंगल में बुलाया और वहां पत्थर और छुरी से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक, खून से सनी छुरी और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। आरोपी को डीएसपी चैन सिंह रघुवंशी और उप निरीक्षक संदीप जाट के नेतृत्व में गठित टीम ने गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।