ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

VIDEO : कुबेरेश्वर धाम के पास हादसा, चलती बोलेरो में अचानक लगी आग, मची अफरा-तफरी

सीहोर जिले में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। कुबेरेश्वर धाम और गुड़भेला गांव के पास भोपाल-इंदौर हाईवे पर एक चलती बोलेरो में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि यात्रियों को जान बचाने के लिए गाड़ी से कूदना पड़ा। हादसा पंजाब नेशनल बैंक के पास हुआ। गनीमत रही कि समय रहते सभी सवारियां सुरक्षित बाहर निकल आईं।

देखते ही देखते बोलेरो जलकर राख

जानकारी के मुताबिक बोलेरो भोपाल से इंदौर की ओर जा रही थी। हाईवे पर चलते वक्त गाड़ी में अचानक धुआं उठने लगा और कुछ ही पलों में उसमें आग लग गई। आग इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो करीब 100 मीटर ही चल पाई और फिर पूरी तरह जलकर राख हो गई। आग लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई।

फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। टीम सदस्य आरिफ खान के अनुसार गाड़ी इंदौर जा रही थी और आग लगने का कारण फिलहाल साफ नहीं हो पाया है। मंडी थाना प्रभारी माया सिंह ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और जांच जारी है।

बोलेरो में आग लगने का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें…

हाल के महीनों में ऐसी कई घटनाएं

इससे पहले भी सीहोर में इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। करीब दो महीने पहले मछली पुल चौराहे पर एक कार में अचानक आग लग गई थी। एक सप्ताह पहले गंज क्षेत्र की दुर्गा कॉलोनी में एक मारुति वैन में आग लगी थी। इन सभी मामलों में आग के कारण साफ नहीं हो पाए थे लेकिन गनीमत रही कि जानमाल की बड़ी हानि नहीं हुई।

VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल

बोलेरो में आग लगने की पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह गाड़ी धू-धू कर जलती रही और लोग दूर खड़े होकर तमाशा देखते रहे।

संबंधित खबरें...

Back to top button