
मप्र के सीहोर जिले में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। सीहोर-भोपाल मार्ग पर एंबुलेंस और बाइक की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार पति और पत्नी की मौत हो गई है, जबकि, एंबुलेंस में सवार 3 लोग घायल हो गए हैं। एंबुलेंस भोपाल से सीहोर की तरफ आ रही थी, जबकि बाइक सवार सीहोर से भोपाल की ओर जा रहा था।
हादसे में बाइक सवार 2 की मौत
जानकारी के मुताबिक, ये घटना सीहोर जिले के कोतवाली थाना इलाके के सीहोर-भोपाल रोड पर ग्राम थूनां पचामा के पास बुधवार की दोपहर की बताई जा रही है। जहां एंबुलेंस और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार मुकेश मालवीय (35) एवं उनकी पत्नी रीना मालवीय (30) की मौत हो गई। मृतक पति-पत्नी थे। एंबुलेंस में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
एंबुलेंस सवार 3 घायल
पुलिस ने बताया कि भोपाल से सीहोर आ रही मां पिताम्बरा अस्पताल सीहोर की एंबुलेंस और बाइक के बीच टक्कर हुई है, जिसमें एक महिला और पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। एंबुलेंस में सवार तीन लोग घायल हो गए हैं।
ये भी पढ़ें: रीवा में अफ्रीकन स्वाइन फीवर का कहर… 2200 सूअरों की मौत, संक्रमित को मारने के आदेश