सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक्टर आमिर खान की फिल्म 'थ्री इडियट्स' जैसा ही एक सीन देखने को मिला। जहां पर युवक मरीज को बाइक पर बैठाकर अस्पताल के अंदर इमरजेंसी वार्ड में घुस गया। जिसके कारण सतना जिला अस्पताल में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
अस्पताल के अंदर बाइक देख हुए हैरान
जानकारी के अनुसार, सतना शहर के सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला अस्पताल में शनिवार को उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब एक युवक मरीज को अपनी बाइक पर बैठाकर अस्पताल के अंदर सीधे इमरजेंसी वार्ड तक जा पहुंचा, उसे अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड ने रोकने की कोशिश की, लेकिन वह अस्पताल के स्टॉफ की धौंस दिखाते हुए अंदर चला गया। अस्पताल के अंदर बाइक दौड़ती हुई देखकर वहां मौजूद लोग हक्के-बक्के रह गए। युवक ने अपने बीमार दादाजी को इमरजेंसी वार्ड में बाइक पर से उतारा और उन्हें सीधे बेड लिटाया गया। वह इसके बाद बाइक को मोड़कर पार्किंग में ले गया। इस दौरान अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
[embed]https://twitter.com/psamachar1/status/1756674094253166917[/embed]
अस्पताल का ही कर्मचारी है युवक
ये पूरी घटना शनिवार रात की है, जिसका वीडियो रविवार को सामने आया है। बताया जा रहा है ऐसा करने वाला युवक अस्पताल का आउट सोर्स कर्मी है, जो कि अस्पताल में आने वाले मरीजों का पर्चा बनाने का काम करता है। उसकी पहचान टिकुरिया टोला निवासी नीरज गुप्ता के रूप में हुई है। वो अपने दादा मोती लाल गुप्ता की तबीयत खराब होने पर उन्हें सीधे बाइक पर बैठाकर इमरजेंसी वार्ड के अंदर घुस गया था। जब यह बात जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर को पता चली तो उन्होंने नीरज गुप्ता को जमकर फटकार लगाई। वहीं इस घटना को लेकर सतना जिला अस्पताल के आरएमओ शरद दुबे का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
फिल्म थ्री इडियट्स जैसा नजारा दिखा
गौरतलब है कि बॉलीवुड हिट फिल्म 'थ्री इडियट्स' में एक सीन है, जिसमें एक्टर आमिर खान स्कूटी पर मरीज को बैठाकर इमरजेंसी वार्ड तक पहुंच जाते हैं। फिल्म जैसा नजारा सतना के जिला अस्पताल में देखने को मिला। जहां देर रात में नीरज गुप्ता के दादाजी की तबीयत खराब हुई। वह उन्हें बाइक पर बैठाकर जिला अस्पताल लाया और अस्पताल के अंदर सीधे इमरजेंसी वार्ड तक बाइक लेकर चला गया। वैसे तो जिला अस्पताल में स्ट्रेचर एवं अन्य सुविधाएं मौजूद हैं, लेकिन मरीजों का पर्चा बनाने वाले आउट सोर्स कर्मचारी की ये करतूत अब चर्चा में है।
मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…