साड़ी के शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का माल जल गया
बुधवार तड़के की घटना, फायर ब्रिगेड ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
Publish Date: 15 Sep 2021, 8:44 PM (IST)Reading Time: 1 Minute Read
छतरपुर। कोतवाली इलाके में बुधवार तड़के एक साड़ी के शोरूम में भीषण आग लग गई। घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। घटना बाद मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।
घटना सबसे व्यस्तम क्षेत्र चौक बाजार की है। आगजनी से शोरूम में रखी सारी साड़ियां जलकर खाक हो गई हैं। घटना देर रात दो बजे की है। आसपास के लोगों को दुकान में आग लगने का पता चलता, तब तक दुकान में रखा सारा सामान जल चुका था। स्थानीय लोगों की सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि रात होने के कारण मौके पर भीड़ नहीं थी।
बेटी के जन्म पर फ्री में गोल-गप्पे खिलाकर मनाया जश्न, सीएम ने कहा – बेटी के आगे बढ़ने के लिए मैं हरसंभव सहायता करूंगा