भोपाल। ठेला लगाकर पानी पुरी बेचने वाले 30 वर्षीय अंचल गुप्ता ने अपने घर बेटी के जन्म पर शहर के लोगों को दिन भर लगभग 50 हजार पानी पुरी (गोल-गप्पे) मुफ्त खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की है। इस तरह का जश्न मनाकर अंचल ने समाज को यह पैगाम देने की कोशिश की कि लड़के और लड़कियों के बीच भेद न करते हुए बेटी के जन्म पर भी जश्न मनाया जा सकता है।
सीएम शिवराज सिंह ने कहा : बेटी को आगे बढ़ने के लिए मैं हरसंभव सहायता करूंगा
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जब पता चला कि फुल्की (पानी पुरी) का ठेला लगाने वाले युवक अंचल गुप्ता ने अपने बेटी के जन्म पर कुछ इस अंदाज में जश्न मनाया है तो सीएम शिवराज भी खुद को नहीं रोक पाए। इस बात की खबर लगते ही सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा कि ‘‘मैं अंचल गुप्ता जी को पुत्री पत्न की प्राप्ति पर शुभकामनाएं देता हूं और उनके और बेटी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। इसके साथ ही यह विश्वास दिलाता हूं कि बेटी को आगे बढ़ने के लिए मैं हरसंभव सहायता करूंगा।’’
अंचल गुप्ता जी ने अपनी इस अनोखी पहल से सर्व समाज को यह सीख दी है कि बेटी बोझ नहीं, बल्कि वरदान है। आपकी प्रशंसा शब्दों में नहीं की जा सकती! यह इस बात का भी प्रतीक है कि आम लोगों का न सिर्फ बेटियों को लेकर नज़रिया बदला है, बल्कि वे समाज को जागृत करने का कर्तव्य भी निभाने लगे हैं।
मैं अंचल गुप्ता जी को पुत्री रत्न की प्राप्ति पर शुभकामनाएँ देता हूँ और उनके और बेटी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। इसके साथ ही यह विश्वास दिलाता हूँ कि बेटी को आगे बढ़ने के लिए मैं हरसंभव सहायता करूंगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 13, 2021
दरअसल, भोपाल के कोलार इलाके में पानी पुरी बेचने वाले अंचल गुप्ता ने बेटी का पिता बनने के बाद रविवार 12 सितंबर को लोगों को ‘बेटी है तो कल है’ का पैगाम देते हुए अपनी खुशी का इजहार किया और लोगों को दिन भर मुफ्त में पानी पुरी खिलाई।