Peoples Reporter
18 Oct 2025
Mithilesh Yadav
17 Oct 2025
Shivani Gupta
16 Oct 2025
Priyanshi Soni
16 Oct 2025
अभिनेता सलमान खान बिग बॉस ओटीटी-2 को होस्ट करते नजर आएंगे। 2022 में बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन को करण जौहर ने होस्ट किया था। इस शो के दूसरे सीजन की तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं। जिसका पहला प्रोमो वीडियो भी आ चुका है, जिसमें करण जौहर की जगह पर सलमान खान की झलक देखने को मिल रही है। प्रोमो में सलमान कहते हैं, क्रिकेट के बाद क्या देखें ये है डिलेमा, एंटरटेनमेंट है 24 घंटे ओनली ऑन जियो सिनेमा। मैं लेकर आ रहा हूं बिग बॉस ओटीटी तो देखता जाए इंडिया।