Garima Vishwakarma
12 Nov 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। फिल्म 'दबंग' के डायरेक्टर अभिनव कश्यप द्वारा हाल ही में एक्टर सलमान खान पर लगाए गए गंभीर आरोपों पर आखिरकार भाई जान ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। अभिनव कश्यप ने एक इंटरव्यू में सलमान को बदतमीज और गुंडा तक कह डाला था। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा था कि सलमान को एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है और वह केवल सेलिब्रिटी होने की ताकत का आनंद लेते हैं।
दरअसल, सलमान खान ने 'बिग बॉस-19' के 'वीकेंड का वार' एपिसोड में इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी। जब कंटेस्टेंट तान्या मित्तल के जन्मदिन पर उन्होंने सालमान से जिंदगी में साथ देने का अनुरोध किया, तो सलमान ने उन लोगों पर निशाना साधा जो उनके खिलाफ ऊटपटांग बातें बोल रहे हैं। उन्होंने कहा, लोग मेरे साथ काम करके परेशानियों में पड़ जाते हैं।
वहीं, सलमान ने स्पष्ट शब्दों में कहा, कुछ लोग तो जो पॉडकास्ट में आकर टाइम वेस्ट करते हैं। मेरे खिलाफ मनगढ़ंत बातें बोलते हैं। जो भी उनके मन में आया- झूठ, ऊटपटांग बातें करते हैं। वो इसलिए क्योंकि उनके पास कोई काम नहीं है। मेरी उनसे दरख्वास्त है कि कुछ काम कर लें। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन ये बातें अभिनव कश्यप के हालिया इंटरव्यू की ओर स्पष्ट इशारा कर रही थीं।
सलमान ने आगे कहा कि उनके साथ जुड़े रहे कुछ लोग अब उनकी बुराई कर रहे हैं। जिनकी बज रही है। उन्होंने लोगों को प्रेरित करते हुए कहा, काम से बेहतर कुछ नहीं। कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कैसा महसूस कर रहे हैं या आपके साथ क्या हो रहा है। सुबह उठिए, नहाइए और काम करिए। अब देखना यह है कि क्या अभिनव कश्यप सलमान के इस पलटवार पर कोई जवाब देते हैं, या यह विवाद यहीं थम जाता है।