Aditi Rawat
4 Nov 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। टीवी का सबसे फेमस शो बिग बॉस अपने 19वें सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस शो को लेकर फैंस हमेशा एक्साइट रहते है। फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया है। क्योंकि सलमान खान ने शो की अनाउंसमेंट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कर फैंस को खुश कर दिया है। इस बार शो की थीम पॉलिटिक्स से मिलती-जुलती होगी।
31 जुलाई को सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बिग बॉस 19 का प्रोमो जारी कर दिया है, जिसके कैप्शन में लिखा हुआ है, लौट आया हूं मैं लेकर बिग बॉस का नया सीजन और इस बार चलेगी घरवालों की सरकार,टू मच फन होने वाला है। प्रोमो में सलमान खान नेता के गेट-अप में दिख रहै है, वहीं सलमान ने एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें लिखा है, मिलते हैं नए मैदान में।
अपको बता दें कि अभी तक आधिकारिक तौर पर बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स के नामों का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन सलमान खान ने ऐलान कर दिया है कि 24 अगस्त से ये रियलिटी शो शुरू होना वाला है।
जियो हॉटस्टार ने अपने यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर बिग बॉस 19 का प्रोमो वीडियो शेयर किया है। प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है- भाई के साथ लौट आया है बिग बॉस का नया सीजन। इस बार चलेगी घरवालों की सरकार। वहीं, शो के एपिसोड्स पहले जियो हॉटस्टार पर रिलीज किए जाएंगे फिर कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होंगे।
ये भी पढ़ें: कियारा के बर्थडे पर सिद्धार्थ का स्पेशल सरप्राइज, केक में दिखी न्यू मॉम की झलक; पोस्ट में जताया प्यार और आभार