Priyanshi Soni
27 Oct 2025
Mithilesh Yadav
27 Oct 2025
Priyanshi Soni
27 Oct 2025
बॉलीवुड के मशहूर गीतकार समीर अनजान ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी जल्दी सफलता चाहती है, लेकिन सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। उन्होंने कहा कि जब आप एम.ए. या एम.कॉम जैसी डिग्री के लिए 15–16 साल पढ़ सकते हैं, तो सफलता के लिए भी समय देना, मेहनत करना और धैर्य रखना जरूरी है। समीर अनजान ने विशेष बातचीत में कहा कि अगर मेहनत, समय और धैर्य आपके साथ हैं, तो कोई ताकत आपको सफल होने से नहीं रोक सकती।
समीर ने बताया कि कॉपीराइट कानून आने से पहले कलाकारों की हालत बहुत खराब थी। उन्होंने कहा कि मैंने भारत भूषण जैसे बड़े कलाकारों को बस की लाइन में खड़ा देखा है। उन्हीं हालातों ने हमें लड़ने की ताकत दी। जावेद अख्तर साहब के नेतृत्व में हमने इस कानून के लिए संघर्ष किया, ताकि आने वाली पीढ़ी को उस दर्द से न गुजरना पड़े।
गीतकार समीर ने कहा कि आज के नए गीतकार बहुत काबिल हैं, लेकिन उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिल रहा। आज के दौर में म्यूजिक हावी हो गया है। दुनिया में शोर बढ़ गया है, इसलिए लिरिक्स की अहमियत कम हो गई है। लेकिन हर दौर का एक मूड होता है, अच्छा वक्त फिर लौटेगा।
समीर अनजान ने कहा कि वे आज भी अपने भीतर के विचारों को व्यक्त करने के लिए बेहतर अवसर की तलाश में हैं। आज के ट्रेंड्स और वायरल दौर में लोग कहते हैं कि गाना वायरल होना चाहिए, लेकिन मैं इस सोच में विश्वास नहीं करता। मेरे लिए गाना या तो अच्छा होता है या बुरा। अगर कोई मुझसे बुरा गाना लिखवाना चाहेगा, तो मैं कभी नहीं लिखूंगा।