ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

RSS ने देश की सुरक्षा के मुद्दे पर किया मंथन

पचमढ़ी में संघ के पदाधिकारी इंद्रेश कुमार सहित अन्य कई दिग्गजों ने की शिरकत

भोपाल। पचमढ़ी में देश की भीतरी और बाह्य सुरक्षा संबंधी नीतियों पर आरएसएस से जुड़े विषय विशेषज्ञों ने तीन दिन तक मंथन किया। इस मौके पर संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी इंद्रेश कुमार ने मुख्य वक्तव्य देते हुए सुरक्षा के मुद्दे पर जनजागरुकता पर जोर दिया। इस दौरान चीन की विस्तारवादी नीति, हिंद महासागर की सुरक्षा और नो मोर पाकिस्तान सहित माओवाद और बढ़ती आतंकी घटनाओं पर कई वक्ताओं ने अपनी चिंता जताई।

मप्र के पूर्व डीजीपी एवं मंच के भोपाल चैप्टर के अध्यक्ष ओपी राउत ने बताया कि देश भर में मंच की 48 इकाइयां कार्यरत हैं। मप्र में भोपाल के अलावा उज्जैन, इंदौर और देवास चैप्टर हैं। संघ के प्रमुख पदाधिकारी इंद्रेश कुमार मंच के मार्गदर्शक की भूमिका में हैं। कार्यक्रम में ज्यादातर वक्ताओं ने यही कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर हम पूरी तरह सरकार पर निर्भर नहीं रह सकते। इसके लिए जन-जागरुकता भी जरूरी है।

सेना के अफसर और पूर्व ब्यूरोक्रेट्स भी पहुंचे

संघ के आनुषांगिक संगठन राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के अधिवेशन में 100 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए। आयोजन में आईपीएस-आईएएस व सेना के अधिकारी, समाजसेवी, राजनेता, पत्रकार व समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि शामिल थे। अधिवेशन में सुरक्षा से जुड़े रहे अधिकारी, लेफ्टिनेंट जनरल केजी सिंह और आरएन सिंह, आईपीएस अधिकारी रहे पीएम नायर, पत्रकार विजय मनोहर तिवारी, भाजपा प्रवक्ता नेहा बग्गा और जयवर्धन जोशी सहित बड़ी संख्या में मंच के पदाधिकारी मौजूद थे।

संबंधित खबरें...

Back to top button