रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने NTPC भर्ती 2025-26 के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार कुल 8,875 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों में स्टेशन मास्टर, गुड्स गार्ड, कमर्शियल क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क, जूनियर टाइपिस्ट, ट्रेन्स क्लर्क, सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट और ट्रैफिक असिस्टेंट समेत कई अन्य पद शामिल हैं।
12वीं पास और ग्रेजुएट के लिए अलग पद
- स्नातक उम्मीदवारों के लिए : 5,817 पद
- 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए : 3,058 पद
आवेदन प्रक्रिया अक्टूबर से नवंबर 2025 के बीच शुरू होने की संभावना है।
योग्यता और आयु सीमा
- अंडरग्रेजुएट पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष।
- ग्रेजुएट पदों के लिए अधिकतम आयु 33 वर्ष।
- SC, ST, OBC, PwD और पूर्व सैनिकों को नियमों के अनुसार आयु छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
भर्ती प्रक्रिया कई चरणों में होगी—
- कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT-1 और CBT-2)
- स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट/एप्टीट्यूड टेस्ट (पद के अनुसार)
- दस्तावेज सत्यापन
- मेडिकल फिटनेस टेस्ट
वेतनमान और शुल्क
चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग (7th CPC) के अनुसार वेतन मिलेगा।
आवेदन शुल्क
- सामान्य, OBC और EWS उम्मीदवारों के लिए 500 रुपए
- SC, ST, PWD, महिला और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए 250 रुपए
आवेदन कैसे करें
उम्मीदवार अपने क्षेत्रीय RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए—
- NTPC 2025 आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- पंजीकरण के बाद आवेदन फॉर्म भरें।
- फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
- निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट करें।