क्रिकेटखेलताजा खबर

Rohit Sharma Birthday Special : गरीबी में बीता बचपन, चाचा ने की मदद, फिर ऑफ-स्पिनर से बने सलामी बल्लेबाज… जानें रोहित शर्मा की जिंदगी से जुड़ी दिलचस्प कहानी

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का जन्म 30 अप्रैल 1987 को नागपुर के बंसोड़ में हुआ था। रोहित का बचपन संघर्षों से भरा रहा। उनके पिता गुरुनाथ शर्मा ट्रांसपोर्ट कंपनी में गोदाम के केयरटेकर थे और परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर थी। इसी कारण रोहित अपने दादा और चाचा के साथ रहते थे।

उनकी मां पूर्णिमा शर्मा आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से हैं। रोहित का एक छोटा भाई भी है – विशाल शर्मा। रोहित अपने माता-पिता से हफ्ते में सिर्फ एक बार मिलने जाते थे, जो डोंबिवली में एक छोटे से कमरे में रहते थे।

चाचा की मदद से की क्रिकेट की शुरुआत

रोहित के क्रिकेट करियर की शुरुआत उनके चाचा के सहयोग से हुई। 1999 में चाचा ने उन्हें क्रिकेट अकैडमी में दाखिल करवाया और आर्थिक मदद भी की। उनके कोच दिनेश लाड ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और उन्हें बेहतर सुविधाओं वाले स्कूल – स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में दाखिला लेने की सलाह दी।

फीस भरने के नहीं थे पैसे

रोहित के पास फीस भरने के पैसे नहीं थे, लेकिन कोच लाड ने उन्हें स्कॉलरशिप दिलवाई। रोहित ने बिना कोई शुल्क दिए 4 साल तक वहां क्रिकेट सीखा।

शुरुआत में रोहित एक ऑफ-स्पिनर थे जो थोड़ा-बहुत बल्लेबाजी कर लेते थे। लेकिन कोच लाड ने उनकी बल्लेबाजी में छिपी प्रतिभा देखी और उन्हें ओपनिंग करने का मौका दिया। उन्होंने स्कूल टूर्नामेंट – हैरिस और जाइल्स शील्ड में ओपनिंग करते हुए शतक लगाया।

घरेलू क्रिकेट में जमाया जलवा

  • रोहित ने मार्च 2005 में वेस्ट ज़ोन के लिए देवधर ट्रॉफी में लिस्ट ए क्रिकेट से डेब्यू किया। इस मैच में वह आठवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे और नाबाद 31 रन बनाए।
  • इसके बाद 2006 में उन्होंने भारत ए की तरफ से न्यूज़ीलैंड ए के खिलाफ फर्स्ट क्लास डेब्यू किया। फिर रणजी ट्रॉफी 2006-07 में मुंबई की ओर से खेलते हुए गुजरात के खिलाफ 205 रनों की शानदार पारी खेली।
  • अब तक रोहित ने 129 फर्स्ट क्लास मैचों में 9318 रन, 344 लिस्ट ए मैचों में 13410 रन, 457 टी20 मैचों में 12070 रन बनाए हैं।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बनाई खास पहचान

  • रोहित शर्मा ने 2007 में आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल करियर शुरू किया। उसी साल उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 डेब्यू किया। टेस्ट डेब्यू 2013 में हुआ।
  • अब तक उन्होंने 67 टेस्ट में 4301 रन, 273 वनडे में 11168 रन, 159 टी20 इंटरनेशनल में 4231 रन बनाए हैं।
  • तीनों फॉर्मेट को मिलाकर उन्होंने कुल 49 शतक लगाए हैं और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।

आज हैं भारत के सफल कप्तान

रोहित शर्मा सिर्फ एक बेहतरीन बल्लेबाज ही नहीं, बल्कि एक सफल कप्तान भी हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस को आईपीएल में 5 बार चैंपियन बनाया और अब भारतीय टीम की कप्तानी भी संभाल रहे हैं। उनका संघर्षों से भरा सफर आज लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुका है।

संबंधित खबरें...

Back to top button