Manisha Dhanwani
8 Nov 2025
Manisha Dhanwani
8 Nov 2025
पटना। बिहार में नीतीश सरकार का सोमवार को फ्लोर टेस्ट है। इससे पहले यहां सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी बीच, पूर्व सांसद आनंद मोहन के छोटे बेटे अंशुमन आनंद की शिकायत पर तेजस्वी यादव के घर पुलिस पहुंची, अंशुमन ने शिकायत की कि उनके बड़े भाई और आरजेडी विधायक चेतन आनंद गायब हैं, जबकि वह तेजस्वी के बंगले पर विधायकों के साथ मौजूद थे। बाद में पुलिस ने पूरा एरिया छावनी में तब्दील कर दिया। वहीं, तेलंगाना में कैंप कर रहे कांग्रेस के सभी विधायक रविवार शाम पटना पहुंचे। बाद में तेजस्वी यादव के आवास पर सभी विधायकों ने तेजस्वी यादव को अपना नेता चुना।
जेडीयू की बैठक में नहीं पहुंचे 4 विधायक : जेडीयू विधायकों की बैठक मंत्री विजय चौधरी के घर पर हुई। इसमें सीएम नीतीश कुमार भी शामिल हुए। बैठक में विधायक बीमा भारती, संजीव सिंह, दिलीप राय और सुदर्शन नहीं पहुंचे।
इधर, दो दिन से गया के होटल में रुके बीजेपी विधायक तीन बसों में सवार होकर पटना पहुंचे। इन विधायकों के रहने का इंतजाम डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आवास पर है।
जांच एजेंसियां सक्रिय : सूत्रों के मुताबिक, फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार में जांच एजेंसी ईडी और इनकम टैक्स की टीम एक्टिव हो गई है। कुछ राजनीतिक दलों और नेताओं के बीच पैसों के संदिग्ध लेन-देन के मद्देनजर नजर रखी जा रही है।
सीएम नीतीश कुमार हम हर हाल में बहुमत हासिल करेंगे। सोमवार को सबसे पहले राज्यपाल का अभिभाषण होगा। फिर विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आएगा। -विजय चौधरी, मंत्री, बिहार