क्रिकेटताजा खबरमनोरंजन

युजवेंद्र चहल की शानदार हैट्रिक पर RJ महवश ने जताई खुशी, सोशल मीडिया पर की तारीफ, कहा- गॉड मोड ऑन 

भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने IPL 2025 के एक मुकाबले में हैट्रिक लेकर क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। उनकी इस परफॉर्मेंस पर न सिर्फ फैंस, बल्कि उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश भी खुशी से झूम उठीं। महवश ने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर करते हुए चहल की तारीफों के पुल बांध दिए।

दरअसल, बुधवार, 30 अप्रैल को IPL 2025 का 49वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया था। इस मैच के 19वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए लगातार तीन विकेट चटकाए, जिसमें धोनी का विकेट भी शामिल था। 

‘गॉड मोड ऑन’, महवश का इंस्टा पोस्ट वायरल

चहल की इस उपलब्धि पर उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, ‘गॉड मोड ऑन क्या? युजवेंद्र चहल, आपके अंदर एक योद्धा की ताकत है, सर।’

उनका ये पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

चहल- महवश की अफेयर की चर्चाएं तेज

यह पहली बार नहीं है जब महवश ने चहल की तारीफ की हो। इससे पहले भी कई बार वह उनकी शानदार परफॉर्मेंस के बाद इंस्टा स्टोरी के जरिए सराहना कर चुकी हैं

दोनों के अफेयर की चर्चा काफी समय से चल रही है। यहां तक कि जब चहल का धनश्री वर्मा से तलाक नहीं हुआ था, तब भी दोनों की नजदीकियों की खबरें सामने आने लगी थी। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भी महवश और चहल एक साथ नजर आए थे, जिसके बाद दोनों के रिश्ते की अटकलें और तेज हो गई थी।

ये भी पढ़ें- लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी की अपील, कहा- हमें न्याय चाहिए, नफरत नहीं; रक्तदान शिविर में भावुक हुआ परिवार

संबंधित खबरें...

Back to top button