भ्रूण हत्या का सौदा करने वाली नर्स व उसके पति पर इनाम घोषित
मामला सिद्धि विनायक अस्पताल में भ्रूण हत्या डीलिंग का
Publish Date: 25 Sep 2021, 9:10 PM (IST)Reading Time: 1 Minute Read
शिवपुरी। पुलिस ने बिना डिग्री एलोपैथिक इलाज कर मरीजों के साथ धोखाधड़ी कर रहे कथित डॉ. रहीस खान और 17 हजार रुपए में भ्रूण हत्या का सौदा करने वाली उसकी पत्नी पूनम खान पर 2-2 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है।
कुछ दिन पहले सिद्धि विनायक अस्पताल में भ्रूण हत्या की डीलिंग का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो के वायरल होने के बाद पूनम फरार हो गई थी। लेकिन जब प्रशासन ने मामले की जांच शुरू की तो अधिकारियों के दबाव में पूनम बयान देने आई और उसने भ्रूण हत्या के लिए डीलिंग की बाद मान ली थी।
जांच में यह भी पाया गया कि रहीस खान डिग्री नहीं होने का बाद भी एलोपैथी से इलाज कर रहा था। इसी कारण सीएमएचओ डॉ. पवन जैन ने कोतवाली में दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने सहित पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया। मामला दर्ज होने के बाद से पति-पत्नी फरार हैं।