Aakash Waghmare
25 Jan 2026
Naresh Bhagoria
25 Jan 2026
Naresh Bhagoria
25 Jan 2026
Garima Vishwakarma
25 Jan 2026
रीवा जिले के नरेंद्र नगर में एक 14 वर्षीय बच्चे की कुत्ते के काटने से मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि बच्चे को समय पर रेबीज के तीन इंजेक्शन लगवाए गए थे, फिर भी उसकी हालत बिगड़ती गई और उसने दम तोड़ दिया।
मृतक बच्चे के परिजनों ने बताया कि राजेश नट (14) बीते 16 जून को अपनी मौसी के घर नरेंद्र नगर आया था। घर के बाहर खेलने के दौरान एक आवारा कुत्ते ने उसकी गर्दन पर काट लिया। परिजन उसे तुरंत कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने रेबीज के तीन इंजेक्शन लगाए।
परिजनों के मुताबिक, कुछ दिनों बाद राजेश की तबीयत बिगड़ने लगी। वह कुत्तों की तरह हरकतें करने लगा । हालत बिगड़ने पर उसे संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे को रेबीज का पूरा डोज दिया जा चुका है, लेकिन अब कुछ नहीं किया जा सकता। बच्चे की 10 जुलाई को मौत हो गई।
मामला कलेक्टर प्रतिभा पाल तक पहुंचा, जिन्होंने संजय गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राहुल मिश्रा से पत्राचार कर बच्चे की मौत पर रिपोर्ट मांगी है। कलेक्टर ने पूछा है कि रेबीज का इंजेक्शन लगने के बावजूद बच्चे की मौत की क्या वजह रही।
अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है। बच्चे को एंटी रेबीज इंजेक्शन तो लगे थे, लेकिन मौत के दो प्रमुख कारण हो सकते हैं। पहला कारण यह हो सकता है कि कुत्ते ने उसकी गर्दन की नस पर काटा था, जिससे जहर सीधे दिमाग तक पहुंच गया। जब तक इंजेक्शन का असर होता, तब तक संक्रमण फैल चुका था।
राजेश की मौत के बाद अब सरकारी अस्पताल में लगाए जाने वाले रेबीज इंजेक्शन की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं। परिजन और मोहल्ले वालों का कहना है कि अगर समय पर सही और असरदार इलाज मिलता तो बच्चे की जान बचाई जा सकती थी।