भोपालमध्य प्रदेश

किसानों के खाते में डाली 202.90 करोड़ की राहत राशि, CM शिवराज का कांग्रेस पर तंज; बोले- सरकार-सरकार में होता है फर्क

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने निवास पर सिंगल क्लिक से मप्र के 23 जिलों के 1 लाख 46 हजार किसानों के बैंक खातों में 202.90 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की है। ये राशि उन किसानों के खातों में डाली गई है जिनकी फसलें पिछले दिनों ओलावृष्टि और अतिवृष्टि में खराब हो गईं थीं।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज की बड़ी घोषणा: ग्लोबल स्किल पार्क संत रविदास के नाम पर होगा, दलित वर्ग के मंदिरों का किया जाएगा जीर्णोद्धार


किसानों के हर संकट में साथ खड़ा हूं: सीएम

राहत राशि वितरण कार्यक्रम के दौरान किसानों को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि संत रविदास जी की प्रेरणा है कि ‘ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सबहूं को अन्न…, छोट-बड़ो सब सम बसे, रविदास रहे प्रसन्न…’ इस संदेश को बिना किसान के श्रम और सहयोग के पूरा नहीं किया जा सकता है, इसलिए मैं हमेशा किसानों की प्रगति के लिए कार्य करता हूं। सीएम ने कहा कि ओलावृष्टि और असमय बारिश से फसलों को नुकसान हुआ था, तभी मैंने आप सभी किसान भाई-बहनों से कहा था कि परेशान मत होना, आंखों में आंसू मत लाना, मैं हमेशा की तरह आपके हर दुख संकट की घड़ी में साथ खड़ा हूं। आपको मैं पूरी राहत दूंगा।

ये भी पढ़ें: MP में हट सकता है नाइट कर्फ्यू ! चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत, लगातार कम हो रहे कोरोना केस

ऑफिस में बैठकर नहीं, खेत-खेत जाकर सत्यापन के निर्देश दिए

सीएम शिवराज ने आगे कहा कि किसान और इनका पूरा परिवार श्रम करता है, तब कहीं खेतों से अन्न की प्राप्ति होती है। कई बार प्राकृतिक आपदा के कारण यह फसल नष्ट हो जाती है। हर संकट में मैं अन्नदाता के साथ खड़ा हूं। आपको इस संकट से पार निकालकर ले जाएंगे। मैंने तभी निर्देश दे दिए थे कि उन सभी किसानों की फसलों का सर्वे हो, जो प्रभावित हुए हैं, जिनकी फसलें खराब हुई हैं। किसी कमरे या ऑफिस में बैठकर नहीं, बल्कि खेत-खेत तक जाकर भौतिक सत्यापन के साथ सटीक सर्वे किया जाए।

पैसा पहुंचने में विलंब हो तो चिंता न करें

सीएम शिवराज ने कहा कि किसान भाई-बहनों, फसल बीमा का पैसा पहुंचने में कई बार विलंब हो जाता है, तो चिंता मत कीजिएगा। इस प्रक्रिया में कई बार 7-10 दिन भी लग जाते हैं। आपको फसल बीमा का पूरा पैसा मिले, हम यह सुनिश्चित करेंगे। सीएम ने कहा कि फसल बीमा और राहत राशि जारी करने के बाद प्रायः बैंक खातों में पहुंचने में एक-दो दिन का समय लग सकता है। राशि न पहुंचना चिंता का विषय नहीं है। आप किसान भाई-बहन निश्चिंत रहें, एक-दो दिन में शेष खातों में भी राशि पहुंच जाएगी।

सरकार-सरकार में आप फर्क देख सकते हैं

इसी बीच सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर हमला बोलकर कहा कि सरकार-सरकार में आप फर्क देख सकते हैं। 2019 में कांग्रेस की सरकार थी, तब किसानों को संकट के काल में अकेला छोड़ दिया था। सीएम ने कहा कि कोरोना के समय भी हमने किसानों की उपज का एक-एक दाना खरीदने का काम किया। अन्नदाता के परिश्रम का ही यह सुफल रहा कि ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में भी प्रदेश के अन्न के भण्डार भर गये और हमने गेहूं खरीदी में पंजाब को भी पीछे छोड़ दिया।

ये भी पढ़ें: कमलनाथ के बयान ‘हमारा टाइम आएगा’ पर नरोत्तम मिश्रा का पलटवार, बोले- लोगों ने आपका टाइम और भ्रष्टाचार का तांडव नृत्य भी देखा 

मैं और मेरी सरकार किसानों के साथ खड़ी है: सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने 22 महीनों में अपने प्रदेश के किसान भाई-बहनों को फसल बीमा, राहत राशि, प्रधानमंत्री सम्मान निधि, बिजली अनुदान सहित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कुल 1 लाख 72 हजार करोड़ रुपए दिए हैं। मेरे किसान भाइयों-बहनों, हर संकट और चुनौती में मैं एवं मेरी सरकार आपके साथ खड़ी है। आज आपके खाते में राहत राशि डाली गई है और जल्द ही फसल बीमा की राशि भी आपके खाते में अंतरित की जायेगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button